Congress Candidates List: राजस्थान में कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद CM गहलोत की पहली प्रतिक्रिया, की ये अपील
Rajasthan Congress Candidates List 2023: अशोक गहलोत ने पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशी के रूप में नामित सभी साथियों को बधाइयां!'
Ashok Gehlot Reaction on Congress Candidates List: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची जारी हो गई है. इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी के साथ राज्य में चुनावी मागौल गर्मा गया है. इसको लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सीएम गहलोत ने चयनित उम्मीदवारों को बधाइयां दी हैं. अशोक गहलोत मे पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशी के रूप में नामित सभी साथियों को हार्दिक बधाइयां!'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे लिखा, 'इस कार्यकाल में किए शानदार जनहितैषी कार्यों को जारी रखने और राजस्थान को देश भर में अव्वल प्रदेश बनाने के हमारे संकल्प के लिए यह अनिवार्य है कि हम लोगों का विश्वास और मत हासिल कर जनसेवा का पदभार लें और राजस्थान की प्रगति की गति को 10 गुना करें. मेरी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अपील है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाएं.'
सचिन पायलट खेमे को पहली लिस्ट में मिली जगह
गौरतलब है कि कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट में सचिन पायलट के साथ उनके पांच समर्थकों को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में पायलट खेमे को मिली प्राथमिकता से अशोक गहलोत के समर्थक नाराज नजर आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत के आसार हैं. हालांकि, अशोक गहलोत के बधाइयों वाले इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बगावत कुछ कम हो.
वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 33 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 2 प्रत्याशी ऐसे हैं जो 70 साल से ऊपर की उम्र के हैं. एक खुद अशोक गहलोत और दूसरे सीपी जोशी. वहीं, कांग्रेस ने इस लिस्ट में एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. उन्होंने सवाई माधोपुर सीट से दानिश अबरार को चुनावी मैदान में उतारा है.