अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा गिरफ्तार, फोन टैपिंग के मामले में कार्रवाई
Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग केस में बड़ी खबर सामने आई है. अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच गिरफ्तार किया है.
Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया था. पहले उनकी गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी थी, जिसमें खुद लोकेश शर्मा ने अपनी याचिका वापस ले ली थी.
क्या बोले पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा?
गिरफ्तारी की खबरों के बीच पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का पहला बयान सामने आया है. लोकेश शर्मा ने कहा कि हमने अग्रिम जमानत ले रखी थी. यह पुलिस की प्रक्रिया है. पूछताछ में हम लगातार सहयोग कर रहे हैं.
लोकेश कल से दिल्ली में थे
लोकेश शर्मा का पिछले दिनों कहना था कि उन्हें फोन टेपिंग की कोई जरूरत नहीं थी. उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलता. ये सब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए किया था. जब उन्हें लगा कि उनका काम निकल गया तो उन्होंने मुझे बेसहारा छोड़ दिया.अब खुद लोकेश की गिरफ्तारी हुई है तब सवाल खड़े हो रहे हैं.
पिछले दिनों स्वयंभू जादूगर ने ‘बड़ी ज़िम्मेदारी मिली’ भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.. हरियाणा की ही तरह महाराष्ट्र में जीत के बड़े दावे किए..!!
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) November 23, 2024
वो सबकुछ ख़ुद को राजनैतिक संजीवनी देने की कवायद मात्र थी।
प्रदेश में नहीं चल पाया जो जादू वो कहीं और क्या निहाल करता !!!…
क्या है पूरा मामला
बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज हुआ था. जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. लोकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की सीडी को मीडिया में बंटवाया था.आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था लोकेश शर्मा की फॉर्मल गिरफ्तारी हुई और फिर थाने से ही जमानत मिल गई.
दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर 25 मार्च 2021 को लोकेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से बातचीत को रिकॉर्ड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें: सिरोही में 10 दिन से लापता नाबालिग का नहीं लगा सुराग, बेबस पिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर