Rajasthan Electricity News: राजस्थान के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. इसका आदेश जारी हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए 31 मई को सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट बिजली निःशुल्क (Free Electricity in Rajasthan) देने की घोषणा की थी. जो अब जयपुर डिस्कॉम द्वारा इस घोषणा की पालना करते हुए जून, 2023 की शुरू हुई बिलिंग में घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया है.


जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आरएन कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री (cm ashok gehlot) निःशुल्क बिजली योजना का लाभ दिए जाने के लिए बिलिंग साफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर बिलिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है. उन्होंने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुसार एक जनाधार से लिंक एक ही घरेलू विद्युत कनेक्शन पर इस योजना का लाभ मिलेगा. 


इतने लोगों ने कराया है पंजीकरण 
कुमावत ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम में लगभग 40 लाख 61 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ता है, जिनमें से अभी तक 26 लाख 66 हजार 353 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए मंहगाई राहत कैम्प में पंजीकरण करवाया है. बिलिंग एजेन्सी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के अनुसार कुछ उपभोक्ताओं ने एक जनाधार से एक से अधिक कनेक्शन  का पंजीकरण करवाया है, जिसके अनुसार 68112 जनाधार से 141082 के.नम्बर पंजीकृत हुए हैं. ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को परीक्षण पश्चात ही इस योजना का लाभ देय होगा.


सीएम ने की थी घोषणा 
निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू अनुदान) में अब 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होने के साथ ही समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली निःशुल्क दी जाएगी. इसी प्रकार 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स निःशुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं अन्य सभी शुल्क भी माफ़ किये जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देने के लिए सरकार शुरू करेगी ये खास सुविधा, जानें क्या है नया प्लान