Rajasthan Police: चार साल पूरे होने पर पुलिस को राजस्थान सरकार से उम्मीदें, भर्ती से लेकर इन मांगों पर लगाई सीएम से गुहार
राजस्थान सरकार के चार साल पूरे होने पर पुलिस विभाग को सीएम अशोक गहलोत से उम्मीदें बढ़ गई हैं. राजस्थान पुलिस महकमा यह अनुमान लगा रहा कि सीएम अशोक गहलोत उन्हें भी कई सौगात देंगें.
Rajasthan News: राजस्थान में गहलोत सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. कांग्रेस सरकार की चौथी वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे. 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है इस दौरान सीएम प्रदेश को कई सौगात दे सकते हैं. ऐसे में राजस्थान पुलिस को भी सरकार से उम्मीदें हैं. गृह मंत्रालय सीएम के पास होने से विश्वास है कि वे समाज की सुरक्षा में दिन-रात सतर्क रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी सौगात अवश्य देंगे.
सरकार से पुलिस की प्रमुख मांगें
रफ्तार से बदलते वक्त में जिस तरह अपराध बढ़ रहे हैं उसकी तुलना में सूबे के पुलिस महकमे में मैनपावर की कमी है. प्रदेशभर के थानों में रिक्त पद भरें जाए. अन्य विभागों की तरह पुलिस विभाग में भी कार्मिकों की ड्यूटी 8 घंटे हो. पुलिसकर्मियों को टाइम स्केल प्रमोशन और 3600 ग्रेड पे का लाभ मिले. प्रत्येक पुलिसकर्मी को वीकली ऑफ मिले. हालांकि, अभी अजमेर जिले के एक-दो थाने में प्रयोग के रूप में वीकली ऑफ दिया जाने लगा है.
संगठित नहीं, इसलिए अनदेखी
अमूमन सभी सरकारी विभागों में बड़े से छोटे स्तर तक यूनियन बनी हुई है. अनुशासित पुलिस महकमे में भी आईपीएस और आरपीएस स्तर पर यूनियन है, लेकिन इससे निचले स्तर पर कोई यूनियन नहीं बनी है. पुलिस कर्मियों का मानना है कि यदि यूनियन बनी तो अपराधी बढ़ जाएंगे. उनकी पीड़ा है कि वे भी दूसरे विभागों की तरह ही सरकारी कर्मचारी हैं. सरकार को उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए.
कितना बड़ा है पुलिस नेटवर्क
7 पुलिस रेंज
2 कमिश्नरेट
40 पुलिस जिले
2 जीआरपी जिले
214 पुलिस सर्किल
861 थाने
1215 चौकियां
17 आरएसी बटालियन, मेवाड़ भील कोर सहित