Bharatpur GSS Laying Foundation Stone: राजस्थान के भरतपुर जिले की सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के मौरोली कलां गांव में लगभग 4.5 लाख करोड़ रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 33 केवी. जीएसएस का निर्माण किया जाएगा. जिसका पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शिलान्यास किया. जीएसएस बनने से लगभग एक दर्जन गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का कभी बिगुल बज सकता है, कुछ दिन बाद ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसलिए प्रदेश सरकार के मंत्री सहित पक्ष और विपक्ष के विधायक मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए लगातार शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगे हैं. सोमवार (2 अक्टूबर) को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया.
क्या बोले मंत्री विश्वेन्द्र सिंह?
जीएसएस के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले के विकास के लिये सर्वाधिक बजट उपलब्ध कराया है. भरतपुर में विकास के रिकॉर्ड तोड़ काम कराये गये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका लाभ आम लोगों को मिलने लगा है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई नया कर नहीं लगाया और किसानों को फायदा पहुंचाने के लिये किसान बजट अलग से पारित किया. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे सबके दुख-सुख में भागीदार बने रहेंगे .
'क्षेत्र में 95 फीसदी सड़को का निर्माण पूरा'
जीएसएस शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में नियमित बिजली सप्लाई के लिये जीएसएस का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा 5 और जीएसएस चालू करवाये जा रहे हैं. भरतपुर संभाग का सबसे बडा 400 केवीएस का जीएसएस डीग जिले के कुम्हेर क्षेत्र में बनाया जायेगा. जिसका लाभ संभाग के उपभोक्ताओं को मिलेगा. भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 95 फीसदी सड़कों का निर्माण करा दिया गया है और शेष का कार्य भी आगामी माह तक पूरा हो जायेगा .
मौजूद रहे सैकड़ों लोग
इस मौके पर जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता एसके वर्मा, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, पूर्व प्रधान निहाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओमप्रकाश हथैनी, सरपंच प्रतिनिधि करनसिंह, तुहिया के सरपंच प्रतिनिधि प्रेमसिंह, डॉ लोकपाल सिंह सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ो लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2023: भरतपुर में गांधी जयंती पर फहराया गया 150 फीट लंबा तिरंगा, सद्भावना दौड़ का भी हुआ आयोजन