Rajasthan News: गहलोत सरकार ने दी बड़ी राहत, रोडवेज बस किराए में इन लोगों को 50 प्रतिशत की छूट
Rajasthan Bus Fare Discount: सीएम अशोक गहलोत ने किराया राशि में 50 प्रतिशत छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान किराये में छूट मिलेगी.
RSRTC Bus Fares: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के प्रसिद्ध लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब राज्य के 14 जिलों के मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर आधा किराया ही लगेगा. यह रियायती सुविधा 1 अप्रेल, 2023 से लागू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किराया राशि में 50 प्रतिशत छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान किराये में छूट मिलेगी.
यहां पर लगेगा मेला
अजमेर में पुष्कर मेला और दरगाह उर्स, करौली में कैलादेवी मेला, भरतपुर में झील का बाडा, जैसलमेर में श्रीरामदेवरा मेला, सीकर में खाटूश्याम जी, चूरू में सालासर बालाजी, हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी, डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम, सवाईमाधोपुर में रणथम्भौर गणेश जी, टोंक में डिग्गी कल्याण जी, अलवर में भर्तृहरि/पाण्डूपोल, श्रीगंगानगर में बुडढ़ा जोहड़ गुरूद्वारा, बीकानेर में फाल्गुन (मुकाम) व चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ-जलझूलनी एकादशी मेलों के लिए छूट का प्रावधान किया गया है.
राजस्थान बजट में हुई थी घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में छूट के संबंध में घोषणा की गई थी. इस स्वीकृति से राज्य सरकार पर लगभग 12 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित है. इसके लिए सरकार ने घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: Nasir-Junaid Murder case: सभी आरोपियों की हुई पहचान, लेकिन 44 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं हत्यारे