Rajasthan News: गहलोत सरकार के जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का जलवा, ट्रेंड हुआ हैशटैग 'राजस्थान करो एलान'
Jan Samman Video Contest: राजस्थान सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है. इसके लिए आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने जनता को लुभाने के लिए एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है. जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए शुरू किया गया जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट सोशल मीडिया पर भी काफी पापुलर हो गया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 'राजस्थान करो ऐलान' का हैशटैग ट्रेंडिंग में रहा. वहीं इस कॉन्टेस्ट का थीम सॉन्ग भी जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पिछले शुक्रवार यानी सात जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत की थी. इसमें हर दिन पुरस्कार दिए जाएंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक वीडियो संदेश के जरिए दी थी. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इन शिविरों के लिए 10 हजार किमी से अधिक की यात्रा की है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने इस शिविर के लिए हर जगह लोगों में उत्साह देखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 लाख परिवार ऐसे रह गए हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.
ये है कॉन्टेस्ट का मकसद
बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के जरिए आम जनता जुड़ सकेगी. इसमें ईनाम रखे गए हैं ताकि नौजवानों को भी वीडियो बनाने का अवसर मिले और इसी मकसद से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य है कि जो 15 लाख परिवार बच गए हैं उनको जोड़ने काम भी इसके माध्यम से हो सकेगा.
सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे. महंगाई राहत के तहत जो 10 स्कीमें भी हैं और भी जो सरकार की योजना है. उसकी वीडियो बनाई जा सकती है. उन्होंने आह्वान किया कि सरकार की योजना का वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे तो एक तरफ तो आपको जो योजना है पूरे प्रदेश को इसकी जानकारी मिलेगी. छात्रों का विश्वास भी बढ़ेगा और इनाम भी जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि वीडियो बनाएं और भेजें जिससे कि इनाम जीतने का अवसर मिले.
ऐसे बनें प्रतियोगिता का हिस्सा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट में भाग लेने के लिए यह वीडियो देखने की अपील की. राजस्थान सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है. इसके लिए आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं. इसके बाद इस वीडियो को 'हैशटैग जनसम्मानजयराजस्थान' के साथ कम से कम 2 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा. इसके बाद jansamman.rajasthan.gov.in पर सबमिट करना होगा. जीतने पर सरकार पुरस्कर देगी.
ये भी पढ़ें