Rajasthan Mahngai Rahat Camp: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर लगा रहे हैं. इस राहत शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाने पर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी 10 योजनाओं लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया. महंगाई राहत कैंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महंगाई राहत की जगह कांग्रेसी नेताओं को मनोरंजन की राहत मिलती जरूर नजर आ रही है.


वायरल वीडियो में एक नृतिका कालबेलिया गाने पर नृत्य कर रही है. वीडियो में चल रहे गाने के बोल काफी अनूप हैं, क्योंकि इसमें गहलोत सरकार की सभी योजनाओं की अच्छाइयों को संगीत के साथ पिरोया गया है. नृर्तिका का कालबेलिया नृत्य कुछ कांग्रेसी नेता कुर्सी पर बैठकर देख रहे हैं.



वायरल वीडियो राजस्थान की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सुंदर बालाजी इलाके में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किये गए एक महंगाई राहत कैंप का है. इस इलाके में काफी संख्या में कालबेलिया जाति के लोग रहते हैं और जब महंगाई राहत कैंप में सरकारी योजनाओं से जुड़ा एक गीत बज रहा था तो वहां मौजूद महिलाओं ने निश्चय कर अपनी खुशी का इजहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया और अपने ही अंदाज में अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं.


इन योजनाओं को मिलेगा लाभ-
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजन
2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
3. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)।
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह)
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
9. मुख्यंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए का बीमा)
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए का बीमा)


यह भी पढ़ें: Rajasthan: क्या कांग्रेस आलाकमान ने सीएम गहलोत को दिया फ्री हैंड? मौजूदा सियासी हालात से लग रहे कयास