Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में चुनावी साल होने की वजह से सरकार हर दिन किसी न किसी राहत की घोषणा कर रही है.राजस्थान सरकार ने कुछ घोषणाएं की हैं. रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को दिन भर सरकारी बसों में फ्री सेवा रहेगी.वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को 2-2 सेट यूनिफार्म देने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. इसके लिए 125.80 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को स्वीकृति दी गई है.वहीं प्रदेश की 27 जिलों की 50 से अधिक सड़कों के निर्माण के लिए सरकार ने आदेश दे दिए हैं. 


मुफ्त बस यात्रा के आदेश जारी  


रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं-बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निःशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण और द्रुतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेगी. जस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा. 


आंगबाड़ी के बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के लिए यूनिफार्म खरीद के लिए 125.80 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है.गहलोत की इस स्वीकृति से आंगनबाड़ी केंद्रो 3-6 साल की  आयु  के बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध हो सकेगी.गहलोत की इस स्वीकृति से प्रत्येक बच्चे को जो सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (2 टी-शर्ट और  2 पैंट) उपलब्ध करवाई जाएगी. राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं.इनके लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जाएगी.इस संबंध में ई-बिड जारी कर क्रय-प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 


27 जिलों में बनेंगीं सड़कें 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीआरआईएफ योजना के तहत 27 जिलों में 74 सड़क निर्माण कार्यों के लिए 2233.62 करोड़ की वित्तीय सहमति दी है. इस राशि से नागौर जिले में 10, जोधपुर में 9, अजमेर, जयपुर, बीकानेर, और बूंदी में 5-5, झालावाड़ और सीकर में 4-4, जालोर और राजसंमद में 3-3, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और टोंक में 2-2 तथा बांसवाड़ा, धौलपुर, जैसलमेर, बारां, पाली, सवाईमाधोपुर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, सिरोही, भरतपुर एवं बाड़मेर में 1-1 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections: आदिवासियों को साधने फिर राजस्थान आ रहे अमित शाह, बेणेश्वर धाम से शुरू करेंगे BJP की परिवर्तन यात्रा