Rajasthan News: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी सरकार, सीएम अशोक गहलोत ने किया एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि कुन्नूर (तमिलनाडु) हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए झुंझुनूं, राजस्थान के सपूत स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिजनों को राज्य सरकार ने एक करोड़ रूपये देगी.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ राजस्थान के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हुए थे.
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "कुन्नूर (तमिलनाडु) हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए झुंझुनूं, राजस्थान के सपूत स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिजनों को राज्य सरकार ने एक करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय किया है." गहलोत के अनुसार इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ है.
13 लोगों की गई थी जान
गौरतलब है कि आठ दिसंबर को हुई इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गई थी. दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी थे. उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में की गई.
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे. वर्तमान में उनका परिवार जयपुर में ही रहता है. उनके पिता भी इंडियन नेवी से रिटायर हुए हैं. उनकी बहन भी इंडियन नेवी में हैं. स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की शादी पिछले साल ही हुई थी.
ये भी पढ़ें
Jaipur News: राजस्थान में कांग्रेस खेमे से जुड़ी आई है अहम खबर, कल से शुरू होगा ये काम
Punjab Cabinet Decision: पंजाब सरकार की कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, किसानों के लिए किया बड़ा एलान