Rajasthan Elections: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, चुनाव से पहले गहलोत सरकार का फैसला
Rajasthan Urban Transport: सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन होगा. इससे राजस्थान में नगरीय क्षेत्रों में परिवहन सेवा अब और मजबूत होगी.
![Rajasthan Elections: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, चुनाव से पहले गहलोत सरकार का फैसला Ashok Gehlot Government to Launch 500 new City Buses for Ahead of Rajasthan Assembly Elections 2023 Rajasthan Elections: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में चलेंगी 500 नई बसें, चुनाव से पहले गहलोत सरकार का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/1f27b3fe2bb7ff3f38a4d83bd112ce411680698300728369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan 500 New City Buses: राजस्थान में कई बड़े शहरों में सिटी बसों की संख्या कम होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब सरकार ने 500 नई बसों को सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए अनुमति दे दी है. जल्द ही जयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा में 500 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसों को सर्विस मॉडल पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने बसों के संचालन के लिए 132.24 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है. यह राशि राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि से उपलब्ध करवाई जाएगी. इसमें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के लिए 300 नई बसों सहित कुल 500 बसों का संचालन किया जाएगा.
ऐसी है तैयारी
इन बसों की खरीद, संचालन एवं अनुरक्षण संबंधित संवेदक द्वारा किया जाएगा. इसके लिए प्रति किलोमीटर व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण (वीजीएफ) राशि राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा दी जाएगी. बसों के संचालन से आय भी कॉर्पोरेशन द्वारा ही रखा जाएगा.
राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का गठन
राज्य सरकार द्वारा जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं कोटा सहित अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए वर्तमान में गठित सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को मिलाते हुए राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का गठन भी किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 नवीन बसों के संचालन को लेकर घोषणा की गई थी.
जयपुर में हो रही है परेशानी
जयपुर में सिटी ट्रांसपोर्ट परिवहन में बसों की संख्या कुल 300 है. मगर उसमें संख्या कम होती जा रही है. बसों की कंडीशन ठीक न होने पर यात्रियों को बस स्टॉप पर समय पर बसें नहीं मिल रही. बसों के संचालन में सरकार को परेशानी हो रही है. अब इन नई बसों के आने से शहर के यात्रियों को बड़ी राहत होगी.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections: चुनाव में AAP और RLP मिलकर बदलेंगे माहौल? चर्चा में केजरीवाल और बेनीवाल की मुलाकात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)