Rajasthan Elections 2023: चुनाव से पहले बजट के वादे पूरे करने में जुटी सीएम गहलोत सरकार, 23 लाख किसानों मिलेंगे मुफ्त बीज
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार उन सभी वादों पर काम कर रही है जिनकी घोषणा बजट में की गई थी.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के 23 लाख छोटे और सीमांत किसानों (Farmers) को प्रमुख फसलों (Crops) के प्रमाणित किस्मों के बीज निःशुल्क बांटे जाएंगे. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इसके लिए 128.57 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. प्रत्येक किसान को बीज मिनिकिट में पांच किलोग्राम संकर मक्का, दो किलोग्राम सरसों, चार-चार किलोग्राम मूंग और मोठ और एक किलोग्राम तिल के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. जनजातिय कृषकों के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और गैर जनजातिय कृषकों के लिए कृषि विभाग, राजस्थान राज्य बीज निगम और राष्ट्रीय बीज निगम से बीज खरीदेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
इन मिनिकिट का वितरण कृषि विभाग द्वारा राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. राज्य में बीज उत्पादन बढ़ाने, लघु और सीमांत किसानों को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाने के लिए ‘राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन’ चलाया जा रहा है. इस मिशन के उत्कृष्ट परिणामों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सीएम गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी. इन सभी वादों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी है. क्योंकि चुनावी साल में सरकार किसानों को एक बड़ा संदेश देना चाहती है.
आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाएंगे कई उपकरण
राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पोषण वृद्धि निगरानी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने 16.97 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सीएम गहलोत के इस निर्णय से आंगनबाड़ी केंद्रो में इंफेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मापने की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. इससे शिशु और माताओं के वजन, लंबाई सहित विभिन्न पोषण सूचकांकों की सटीक जानकारी मिल सकेगी. इसके बाद उन्हें उसी अनुरूप पोषण दिया जा सकेगा. इसकी मांग पहले भी की जाती रही है. सीएम गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में भी इस संबंध में घोषणा की गई थी.
ये भी पढ़ें-