Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले 39 आईएएस का तबादला, छह जिलों में बदले कलेक्टर, पूरी सूची पढि़ए
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष नवीन महाजन को एचसीएम रीपा में भेज दिया गया है.
![Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले 39 आईएएस का तबादला, छह जिलों में बदले कलेक्टर, पूरी सूची पढि़ए Ashok Gehlot Government transfer 30 Indian Administrative Service Officer before Rajasthan Assembly Election Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले 39 आईएएस का तबादला, छह जिलों में बदले कलेक्टर, पूरी सूची पढि़ए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/eeb6fd4999df7d42eb9b7c6835f1a5e71689045769928584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष नवीन महाजन को एचसीएम रीपा में भेज दिया गया है. आयुर्वेद सचिव भानुप्रकाश एटूरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त बना दिया गया है. बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को आयु्र्वेद का जिम्मा मिला है.आइए देखते हैं कि किस अधिकारी का तबादला कहां से कहा किया गया है.
किसे कहां मिली नई तैनाती
नवीन महाजन डीजी, ओटीएस एवं प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण, नीरज के. पवन शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति,आनन्दी शासन सचिव, सूचना प्राद्यौगिकी एवं संचार विभाग, नेहा गिरि विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, डॉ. टी शुभमंगला राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अिभयान, श्रुति भारद्वाज निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, प्रियंका गोस्वामी अितरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन,डॉ. अरुण गर्ग कार्यकारी निदेशक, ओद्यौगिक विकास एवं रीको, राजेन्द्र वर्मा संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, हर्ष सावन सूखा संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा, किशोर कुमार संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा विभाग, बचनेश अग्रवाल अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, वासुदेव मालावत अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो, अभिषेक खन्ना सचिव, नगर विकास न्यास भीलवाड़ा
कैलाश मीणा शासन सचिव, स्वायत्त शासन एवं आरयूआईडीपी, गौरव गोयल सचिव, सीएम, शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क, राजन विशाल विशिष्ट सचिव, सीएम, सीईओ स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रूम, इन्द्रजीत सिंह आयुक्त एवं विशिष्ट सचिव, डीओआईटी-एमडी राजकॉम्प, बाबूलाल गोयल एडीजी, एचसीएम रीपा एवं संयुक्त शासन सचिव प्रशिक्षण
कौन है बीकानेर का नया संभागीय आयुक्त
भानू प्रकाश एटूरू संभागीय आयुक्त बीकानेर, भंवर लाल मेहरा संभागीय आयुक्त जोधपुर,ताराचंद मीणा आयुक्त टीएडी, विश्वमोहन शर्मा एमडी रूडा, रामनिवास मेहता सचिव आरपीएससी, आशुतोष गुप्ता परीक्षा नियंत्रक आरपीएससी, जगजीत सिंह मोंगा संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा, महेश चन्द्र शर्मा शासन सचिव देवस्थान, बालमुकुन्द असावा सं. शासन सचिव राजस्व, नारायण सिंह सचिव राज्य निर्वाचन, अर्चना सिंह विशिष्ट शासन सचिव गृह, मयंक मनीष आयुक्त नगर निगम उदयपुर, अल्पा चौधरी अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस, श्रीनिधि बीटी आयुक्त एडीए अजमेर,
छह जिलों को नए कलेक्टर मिले
सौरभ स्वामी कलेक्टर सीकर, डॉक्टर अमित यादव कलेक्टर नागौर, आशीष गुप्ता कलेक्टर जैसलमेर, अंशदीप कलेक्टर श्रीगंगानगर, अरविंद पोसवाल कलेक्टर उदयपुर और पीयुष समरिया को कलेक्टर चित्तौड़गढ़ बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)