Rajasthan News: राजस्थान में किसानों की मदद के लिए सरकार ने पहल की है. सरकार किसानों को सुरक्षित, प्रभावी और तीव्र गति से कीटनाशकों का छिड़काव करने में मदद करने के लिए 40 करोड़ रुपये में 1,000 ड्रोन खरीदेगी. अधिकारियों के मुताबिक इस तकनीक से किसानों की आय में वृद्धि होगी और छिड़काव की लागत में कमी आएगी.


दी जाएगी ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार रात राज्य के कृषि बजट की समीक्षा बैठक के दौरान इसका फैसला लिया. ड्रोन, ग्राम सेवा सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को उपलब्ध कराए जाएंगे. किसानों को ड्रोन चलाने और इस्तेमाल करने के ट्रेनिंग भी दी जाएगी.


'नवाचार करने वालों को किया जाएगा सम्मानित'
सीएम गहलोत ने कहा कि उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए किसानों को उन्नत किस्मों के बीज सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाएं, साथ ही कहा कि कृषि में नवाचार करने वालों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन करवाकर किसानों को प्रेरित किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीनियर सिटीजन के रेल टिकट में छूट खत्म करने के फैसले पर सीएम गहलोत ने जताई नाराजगी, केंद्र पर साधा निशाना


Jaipur News: अवैध खनन को लेकर सीएम अशोक गहलोत सख्त, अधिकारियों को माफियाओं से निपटने के दिए निर्देश