Rajasthan News: राजस्थान में आज से बांटे जांएंगे अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट, जानिए इसमें क्या-क्या दे रही है अशोक गहलोत सरकार
Jaipur News: राजस्थान के करोड़ों लोगों तक इस पैकेट को पहुंचाने की तैयारी है.महंगाई राहत कैम्प में जिन्होंने कराया है पंजीकरण उन्हें मिलेगा पैकेट. जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है, वो अभीभी करा सकते हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashij Gehlot) स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट (Annapurna Yojana Food Packet) का वितरण करेंगे. योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को मिलेगा. इसके पहले भी सरकार ने कई फ्री की योजनाएं चला रखी हैं. उसी कड़ी में यह एक और फ्री की योजना शुरू हो रही है.इस पैकेट में एक किलो चने की दाल, एक किलो चीनी, नमक, एक लीटर सोयाबीन का तेल, 100 ग्राम मिर्च का पाउडर, 100 ग्राम धनिया का पाउडर और 50 ग्राम हल्दी का पाउडर होगा.सरकारी आकड़ें के अनुसार महंगाई राहत कैम्प में 1.4 करोड़ लोगों ने पंजीयन कराया है.इसके साथ ही जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया हो अब भी करा सकते हैं.उन्ही लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. चुनावी साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की एक और फ्री योजना है.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट पाने के लिए राशन की दुकान पर जाना है. नियमित गेहूं का जिस तरह वितरण होता है, उसी तरह से इसका भी वितरण किया जाएगा. पीओएस मशीन पर अंगूठे के इम्प्रेशन से परिवार की पहचान हो जाएगी. उसके बाद हर माह उसे एक फ्री किट उपलब्ध करा दी जाएगी.
अशोक गहलोत सरकार की राहत योजनाएं
अशोक गहलोत सरकार की 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना शुरू हो चुकी है. 1170 रुपये में आने वाला गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार 500 रुपये में दे रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलो ने इस साल के बजट में गरीब परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की थी. सरकार का पूरा फोकस है. दूसरी बड़ी योजना है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना. इस योजना में 25 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा है. तीसरी योजना है हर घर को 100 यूनिट फ्री बिजली स्कीम. इससे गहलोत सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. वहीं प्रदेश में किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली देने की बात है. गांवों में मनरेगा की तर्ज पर शहरों इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन रोजगार देने से लोगों को राहत देने की घोषणा की गई है. महिलाओं को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 फीसदी छूट देने का एलान भी सीएम गहलोत कर चुके हैं. इसी तरह से यह एक फ्री की योजना शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें