Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद (Saleh Mohammad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आगे चल रहे हैं. उनके पीछे उनका सुरक्षा गार्ड चल रहा है. सुरक्षा गार्ड ने अपने हाथों में मंत्री के जूते उठाकर चल रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वायरल वीडियो को लेकर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि, नेताओ के सुरक्षा गार्ड का काम उनके जूते उठाने का है, या मंत्री की सुरक्षा में लगा गार्ड किसी मजबूरी की वजह से ऐसा कर रहा है. दरअसल,  सुरक्षा गार्ड कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के जूते हाथों में लेकर उनके पीछे चल रहा है. कैबिनेट मंत्री के किसी प्रशंसक ने अपने नेता को सिंघम जैसा ताकवर बताने के लिए इस वायरल वीडियो पर सिंघम फिल्म का गाना भी जोड़ा है.






 


विपक्षी साध रहे  सीएम गहलोत पर निशाना
वायरल वीडियो देखने पर लगता है यह किसी कार्यक्रम के दौरान का है. मंत्री के पीछे चल रहे सुरक्षा गार्ड की नजर वीडियो बनाने वाले पर पढ़ती है, तो वो उससे बचने की कोशिश करता है. वीडियो बनाने वाले को देखकर सुरक्षा गार्ड पकड़े हुए जूतों को छुपाने की कोशिश करता हुआ नजर आता हैं. वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन कैबिनेट मंत्री के सुरक्षा गार्ड का जूते उठाकर चलने वाला वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं.


दरअसल विधायक और मंत्रियों को हथियारबंद सुरक्षा गार्ड इसलिए दिया जाता है, ताकि वो उनके आसपास किसी भी तरह के खतरे को पहचान कर उनको सुरक्षा प्रदान कर सकें, लेकिन वायरल वीडियो को देखकर तो यह लगता है कि मंत्री विधायकों के सुरक्षा गार्ड का काम उनके जूते उठाना और उसकी सुरक्षा करना है.


Rajasthan Election 2023: उदयपुर से 28 सीटों का समीकरण साधेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनजातीय लोगों से करेंगे संवाद