राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अपने बजट में घोषणा के मुताबिक उन सभी योजनाओं में बदलाव कर दिया है जो अप्रैल महीने से लागू होने वाली थी. जैसे 100 यूनिट बिजली फ्री, उज्ज्वला योजना और बीपीएल महिलाओं को 500 रुपये में गैस दिलाना. चिरंजीवी में 10 लाख रुपये तक के इलाज की बात आदि आदि. आइये जानिए क्या और कितना हुआ है बदलाव.
बिजली फ्री और किसानों को राहत में बदलाव
बिजली फ्री देने की योजना में बड़ा बदलाव किया गया हैं..किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली का फायदा 1 जून से मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार ने फ्री बिजली योजना की शुरुआत 1 मई से करने का फैसला किया है. किसानों को इसका फायदा 1 जून से मिलेगा. इसी तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी 1 जून से मिलना शुरू होगा. इस बदलाव से बड़े असर पडने की बात कही जा रही है.
500 रुपये में गैस
उज्ज्वला परिवारों के तहत मिलने वाली 500 रुपए में सिलेंडर देने की योजना 1 अप्रैल से लागू हो गई है, लेकिन इसका फायदा 24 अप्रैल से मिलना शुरू होगा. सिलेंडर सब्सिडी उज्ज्वला और बीपीएल के लिए अलग-अलग है. इसका मैकेनिज्म तय किया जा रहा है. इसके बाद भी बदलने को बात हो रही है.
राहत किट मिलेगी 25 मई से
राजस्थान में 75 लाख से ज्यादा परिवारों को 25 मई से महंगाई राशन किट मिलना शुरू होगा. यह राशन किट हर महीने मिलेगा. इस राशन किट में रसोई में यूज होने वाली चीजें मुफ्त दी जाएंगी. राशन किट में चीनी, तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, जीरा सहित खाना पकाने में काम आने वाली सामग्री होगी.
चिंरजीवी में इलाज में बदलाव
चिरंजीवी योजना में 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख का फ्री इलाज 24 अप्रैल से मिलना शुरू होगा. चिरंजीवी परिवारों का दुर्घटना बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख किया है, बढ़ा हुआ बीमा भी 24 अप्रैल से मिलेगा.
लंपी योजना में बदलाव
लम्पी से मरने वाली गायों पर 40-40 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा. यह मुआवजा 10 अप्रैल से पशुपालकों के खातों में डालने का काम शुरू होगा. हर पशुपालक को दो गायों तक का मुआवजा दिया जाएगा. यह सरकार के दावे मुताबिक लेट हो गई.
पेंशन में इस डेट से मिलेगा लाभ
कम से कम 1000 रुपए की सामाजिक पेंशन अब 1 जून से खातों में आना शुरू होगी. सीएम ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन कम से कम 1000 रुपए करने की घोषणा की थी. 1 मई से पेंशन बढ़ेगी और इसका भुगतान 1 जून से शुरू होगा.