Rajasthan Elections: चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) न केवल अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. इन दौरों पर वह पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करने से नहीं चूक रहे. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को एकबार फिर जिद्दी बुलाया है. वह सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे जिस दौरान उज्ज्वला योजना (Ujjawala Scheme) के तहत सब्सिडी की राशि गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई. इसी मौके पर सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि किसी का घमंड नहीं चलता, जनता ही सबकुछ होती है.
सीएम गहलोत ने कहा, 'ओपीएस मामले में पीएम मोदी पूरी तरह जिद्दी हैं. किसी का घमंड नहीं चलता, लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप होती है.' इससे पहले सीएम गहलोत ने बाड़मेर के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी को जिद्दी बुलाया था. गहलोत ने कहा था, 'जब पीएम मोदी अजमेर आए तो मुझे लगा था कि ईआरसीपी की योजना को राष्ट्रीय योजना बनाने के लिए की घोषणा कर देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी हैं, जिद्दी हो कर फैसला करते हैं.'
14 लाख महिलाओं के काते में 60 करोड़ की सब्सिडी ट्रांसफर
सीएम गहलोत ने बीपीएल परिवार की 14 लाख महिलाओं के खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी के 60 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए हैं. सीएम गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी परिवार जून तक महंगाई राहत कैंप से जुड़ेगा उसे 1 अप्रैल से लेकर अब तक खरीदे गए सिलेंडरों पर सब्सिडी की राशि दी जाएगी. उधर, महिलाओं को मोबाइल वितरण योजना के तहत अबतक सेल फोन नहीं मिले हैं. इसपर सफाई देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि चिप की कमी के कारण देरी हुई है लेकिन 40-40 लाख महिलाओं को एकसाथ मोबाइल बांटे जाएंगे. सबसे पहले जरूरतमंद और विधवा महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bharatpur: फीडर इंचार्ज ने ग्रामीणों ठगा, पैसे लिए पर नहीं जमा किया बिजली बिल, मंत्री की शिकायत के बाद सस्पेंड