Ashok Gehlot in Mangarh Dham: बांसवाड़ा स्थित आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ में आज राहुल गांधी की सभा हुई सभा. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. सभा में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में राजस्थान सरकार की भरपूर तारीफ की वही, मणिपुर हिंसा मामले को लेकर भाजपा को घेरा. इधर मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में राजस्थान में जो भी निर्णय लिए गए इसका श्रेय और सोच राहुल गांधी को दिया. सीएम गहलोत ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि मोदी शाह सोए हुए हैं, पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है.


'पीएम मोदी ने अपना वादा नहीं निभाया'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की तरफ से मानगढ़ धाम में विकास नहीं घोषणाएं की है, लेकिन पीएम मोदी ने वादा किया था वह उन्होंने नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं. वहीं अब भेरुजी मंदिर पर पुल निर्माण की मांग रखी गई है. पुल निर्माण की घोषणा करता हूं, जो की 37 करोड़ की लागत में बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि ढाई हजार करोड़ की लागत में अपार हाई लेवल कैनाल बनाने का काम शुरू हो चुका है. 


पुल निर्माण की घोषणा के साथ सीएम गहलोत ने यह भी घोषणा की है कि अब छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा को बढ़ाया जा रहा है. इसमें अभी 50000 छात्र रह रहे हैं. अब एक लाख छात्रों के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्र रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह कहा कि राजस्थान में जातिगत आधार पर जनगणना होगी.


योजनाओं और निर्णय के पीछे राहुल गांधी का लिया नाम 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई कई योजनाओं के बारे में बताया. यह भी कहा कि कल से महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं. इसकी संख्या 40 लाख है. इसकी शुरुआत राहुल गांधी ने मानगढ़ धाम से कर दी है. साथी ही अपने संबोधन में राजस्थान में लगभग जो भी योजनाएं लागू हुई. उनके साथ उनके निर्णय के पीछे राहुल गांधी का नाम लिया. उन्होंने यह भी कहा है कि 2000 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है जिससे जनजातीय क्षेत्र के युवाओं को यही मौका मिलेगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: राहुल गांधी के मंच से राजस्थान को लेकर सचिन पायलट ने की भविष्यवाणी, कहा- 'पार्टी की जो नीति रही है उससे...'r