Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत का आरोप, वसुंधरा सरकार की इस योजना को जान बूझकर लटका रही केंद्र
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की समेकित निधि को डिस्टर्ब किया जा रहा है.
![Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत का आरोप, वसुंधरा सरकार की इस योजना को जान बूझकर लटका रही केंद्र Ashok Gehlot in Rajasthan Assembly on Budget 2023 OPS Vasundhara Raje and ERCP ANN Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत का आरोप, वसुंधरा सरकार की इस योजना को जान बूझकर लटका रही केंद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/f24a02dfe895b689313ed921d28658ba1675360037220129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot in Rajasthan Assembly: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि शानदार वित्तीय प्रबंधन की बदौलत हम शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के लिए काम कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बजट की पूरे देश में चर्चा है. अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है कि जहां-जहां चुनाव होने वाले हैं वो सभी राज्य हमारे बजट को अपने मेनिफेस्टों में जरूर इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम लेकर जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा सामाजिक सुरक्षा पर हमारी सरकार ने खूब काम किया है. अशोक गहलोत ने कहा कि दौसा में जो पीएम ने किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां उलटी गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरीके से योजनाओं में कटौती कर रही है ये दुखद है.
केंद्र सरकार पर राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप
केंद्र सरकार क्यों राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों के बजट में उलट-पलट कर दिया है. राज्य सरकार की समेकित निधि को भी डिस्टर्ब किया जा रहा है. गहलोत ने कहा कि उस निधि को बैंक में जमा कराने के लिए कहा जा रहा है. ये ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि 21 हजार 266 करोड़ रुपये केंद्र सरकार इस बार राजस्थान सरकार को कम देगी.
ओल्ड पेंशन स्कीम पर क्या बोले सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम पर केंद्र सरकार को सुनना चाहिए क्योंकि जब हमारी सैलरी बढ़ा लेते हैं तो कमर्चारी की क्यों नहीं ? उन्होंने कहा कि पूर्वी नहर योजना को जानबूझकर कर केंद्र सरकार अटका रही है क्योंकि वो वसुंधरा सरकार की योजना है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि गाय भक्त और राम भक्त यही लोग हैं लेकिन कोई काम नहीं करना है. सब बस वोट के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी नहर योजना को इसलिए लटकाया जा रहा है कि क्योंकि उस योजना में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम है.
Rajasthan Budget 2023: चुनावी साल में युवाओं को तोहफा, सीएम गहलोत ने किया एक लाख भर्तियों का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)