Ashok Gehlot Meets Bhajan Lal Sharma: जोधपुर के सूरसागर इलाके में ईदगाह द्वार के निर्माण को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इस मामले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. वहीं, इस मामले में 41 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमें से दो लोगों को जमानत मिल गई. इतना ही नहीं, क्षेत्र में अभी तक धारा 144 जारी है. 


इस मामले में अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. उन्होंने बीते सोमवार सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर त्वरित एक्शन लेने की मांग की है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की. एक्स पर उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के दौरान जोधपुर के सूरसागर में हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर चिंता व्यक्त की एवं आगे पूर्णतया शांति स्थापित हो इसके लिए कदम उठाने का निवेदन किया."






गांधी वाटिका म्यूजियम पर चर्चा
वहीं, सेंट्रल पार्क में स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम को लेकर भी भजनलाल शर्मा के सामने अशोक गहलोत ने डिमांड रखी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "जयपुर के सेंट्रल पार्क में स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम को जल्द से जल्द आमजन के लिए खोलने के संबंध में चर्चा की."


क्यों हुई जोधपुर के सूरसागर में हिंसा?
गौरतलब है कि जोधपुर के सूरसागर में राजाराम चौक के पास ईदगाह के पीछे द्वार के निर्माण को लेकर शुक्रवार रात झड़प हुई. यहां लोग द्वार निर्माण का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि द्वार बनने से उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी. पुलिस के अनुसार निर्माण काम शुक्रवार शाम को शुरू हुआ था, जिसके बाद हिंसा चालू हुई और पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ का मामला बढ़ गया. 


फिलहाल, पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई. उन्होंने कहा कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें: BJP आज प्रदेश में 'आपातकाल' पर जिला मुख्यालयों पर करेगी विचार संगोष्ठी, मनाएगी काला दिवस