Ashok Gehlot Mewar Visit: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections 2023) को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार मेवाड़ दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम गहलोत बीते दिन भी मेवाड़ में रहे. यहीं डूंगरपुर में एक अजीब ही वाकया हुआ जिसे देख कई लोगों के ठहाके छुट गए, तो कई लोग दंग भी रह गए. यह तब हुआ जब महंगाई राहत कैंप में सीएम गहलोत ने एक बात कही. वह बोले- 'अरे कालू तू तो 25 साल का जवान लग रहा है.' यह सुनते ही पहले सभी दंग हुए और फिर जोर से हंसने लगे. आइये जानते हैं मुख्यमंत्री ने ऐसा किसे और क्यों कहा?


जानतें हैं कौन है कालू
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डूंगरपुर जिले के दौरे पर थे. ग्राम पंचायत थाणा में महंगाई राहत कैंप में वह अवलोकन के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत एक-एक कर सभी विभागीय काउंटर पर जाकर लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे. मुख्यमंत्री जैसे ही चिकित्सा विभाग के काउंटर पर पहुंचे, तो उनकी नजर जिले के ही टोंकवासा निवासी कालू उर्फ कालिया मीणा निवासी टोंकवासा पर पड़ी. कालू को खुलकर मुस्कुराते हुए देख मुख्यमंत्री ने उसके कंधे पर हाथ रखकर कहा- अरे! कालू तू तो 25 साल का नोजवान लग रहा है. अब तो तेरे दांत 100 साल तक ठीक रहेंगे. घरवाले भी खुश होंगे. इस पर कालू ने कहा- साहब आपकी मेहरबानी से मेरा इलाज हो रहा है. अब मेरे घर वाले भी खुश हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


सीएम ने क्षेत्र के सभी मरीजों का इलाज करने को कहा
मुख्यमंत्री गहलोत ने जब आत्मीयता के साथ कालू को अपने पास बुलाया तो कालिया के चमचमाते दांतों के साथ खिली मुस्कान देखते ही बन रही थी. एक बारगी पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और उपस्थित चिकित्सकों से कालिया के इलाज को लेकर जानकारी ली और क्षेत्र में और कोई भी दांतों की बीमारी से ग्रसित हो, तो उसका इलाज चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत करवाने के निर्देश दिए.


जब कालू पर पड़ी थी सीएम गहलोत की नजर
दरअसल, 12 जून को डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखंड के गांव टोंकवासा में सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करने पहुंचे थे. अवलोकन करते समय टोंकवासा निवासी कालू उर्फ कालिया मीणा के गंदे दांतों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर पड़ी, तो मुख्यमंत्री गहलोत ने उसी समय डॉक्टर को बुलवाकर कालिया के दांतों का इलाज करने के निर्देश दिए थे.


14 जून को हरिदेव जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय, डूंगरपुर में कालिया के दांतों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजन के तहत आवश्यक जांचों और इलाज किया गया. चिकित्सक डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि कालू को क्रोनिक पेरियो डेनटाइटिस नामक दांतों की बीमारी थी. नियमित उपचार से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाएगी. इलाज शुरू होने के बाद मरीज के दांत पहले से कई गुना बेहतर हुए हैं.


यह भी पढ़ें: Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड को 1 साल हुआ पूरा, कोर्ट में आज आरोपियों के खिलाफ तय होंगे आरोप