Rajasthan Congress on Bajrang Dal Ban: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र में एलान किया कि सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन कराया जाएगा. अब ये मुद्दा कर्नाटक से निकल कर भारत के कई चुनावी राज्यों तक पहुंच गया है. राजस्थान में भी अशोक गहलोत सरकार के मंत्री ने बजरंग दल पर जमकर हमला बोला है. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'साल 1948 में जब महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी तो तत्कालीन गृहमंत्री सरकार वल्लभभाई पटेल ने उस समय आरएसएस पर बैन लगा दिया था. आज जिस तरह से संघ बजरंद दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल कर के अपराध करवाती है, मॉब लिंचिंग करवाती है.  धर्म के नाम पर लोगों को के साथ मारपीट करते हैं, हत्या कराने की साजिश करते हैं. इस बात का विरोध कांग्रेस ने किया है.'


मंत्री मेघवाल ने कहा, 'इसलिए कहा गया है कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बढ़ेगी, ऐसे संगठन पर बैन करेंगे. आप जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी गलत प्रचार करती है. दुख होता है कि इस देश के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि बजरंगबली पर ताला लगा रहे हैं. पहले राम जी पर ताला लगा दिया था. मैं आपसे एक विनती करता हूं अगर हमें प्रजातंत्र को मजबूत रखना है, तो संविधान को मजबूत रखना पड़ेगा.'


'राजस्थान में बजरंग दल को बैन करने पर विचार करेगी सरकार'
कर्नाटक और राजस्थान कोई अलग-अलग नहीं हैं. अगर बजरंग दल यहां पर भी कोई अपराध करती है, तो यहां भी इसका विरोध होगा और पार्टी फैसला लेगी कि संगठन पर बैन लगाना चाहिए या नहीं. ये लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर बड़े-बड़े अपराध कर देते हैं, कांग्रेस इन्हें छूट नहीं देगी.



'बीजेपी ने किया संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा'
मंत्री मेघवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने धर्म के नाम पर आग लगाकर संविधान को खत्म करने का और प्रजातंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया है, उसे रोकना होगा. मंत्री मेघवाल ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है, आरएसएस के लोगों को जगह-जगह बैठा दिया है. इसलिए हर मुद्दे को घुमा-फिराकर गलत रूप से जनता के सामने प्रसारित करते हैं.' 


'कांग्रेस ने दिलाई देश को आजादी'
कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाई, संविधान के आधार पर इस देश को यहां तक लाई. जो ये गलत नीति के आधार पर देश को खंडित करना चाहते हैं, कांग्रेस इनका विरोध करेगी और जैसे अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला था वैसे ही तानाशाही करने वाले मोदी-शाह को भी सत्ता से बाहर करेगी. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कर्नाटक से राजस्थान पहुंचा बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा, पूनियां बोले- 'कांग्रेस के चरित्र से...'