(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: गले मिलते दिखाई दिए CM गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह और BJP अध्यक्ष सतीश पूनियां, सियासी गलियारे में चर्चा तेज
Rajasthan Politics: वीडियो में देखा गया कि मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास कह रहे हैं कि अगर सतीश पूनियां आगे बढ़ते हैं तो उन्हें फायदा है. अब इसको राजनीतिक जानकार अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में बुधवार, एक मार्च को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सतीश पूनियां की गले मिलने वाली एक फोटो चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद प्रताप सिंह का कहना था कि ये सामान्य मुलाकात है. इसमें कोई नई बात नहीं है. इस तरह की चीजों से राजनीतिक घटनाओं का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में एक बार चर्चा शुरू हुई तो दूर तक जाती है.
दरअसल, इन दिनों विधानसभा चुनाव से पहले सतीश पूनियां की किसी न किसी कांग्रेस नेता या मंत्री के साथ फोटो आ ही जाती है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री हैं. साथ ही, वह एकदम खुलकर बोलने वाले नेता भी हैं, जिसकी वजह से मीडिया में काफी चर्चा में रहते हैं. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी इस मुलाकात को बड़ी बात नहीं मान रहे, लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसपर खूब चर्चाएं हैं.
वर्तमान में प्रताप सिंह जयपुर जिले की सिविल लाइंस से कांग्रेस के विधायक हैं और सतीश पूनियां भी जयपुर जिले की ही आमेर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
प्रताप सिंह और सतीश पूनियां ने दिल खोलकर की मुलाकात
विधानसभा भवन के बाहर इस मुलाकात को भले ही सामान्य माना जा रहा हो, लेकिन इसमें एक बात जरूर देखी जा सकती है कि दोनों ने 'दिल खोलकर' मुलाकात की है. जब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से इस मुलाक़ात पर बात की गई तो, उन्होंने कहा कि ये सामान्य मुलाकात है. हालांकि, वीडियो देखने पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास यह पूछते सुनाई दे रहे हैं कि फोटो कितनी करानी है? इस दौरान सतीश पूनियां हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा गया कि मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास लगातार कुछ न कुछ बोल रहे हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि अगर सतीश पूनियां आगे बढ़ते हैं तो उन्हें फायदा है. अब इस को राजनीतिक जानकार अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं.
चार को दिखानी है ताकत
जहां एक तरफ चार मार्च को बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है. वहीं, इस मुलाकात ने माहौल में और गर्म हवा भर दी है. बीजेपी पूरे प्रदेश में चार मार्च के लिए जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan BJP Controversy: उलझन में BJP के नेता-कार्यकर्ता, वसुंधरा के जन्मदिन में जाएं या विधानसभा घेराव करें