Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी (BJP) और विपक्ष के नेता लगातार गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को घेर रहे हैं. प्रदेश सहित सांचोर में अपराधी इतने बेखोफ है कि वो दिन दहाड़े वारदात अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं. अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई और उनके दोनों बेटों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई.


धमकी देने के मामले में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. वहीं पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने दूसरी बार रिमांड पर ले लिया है. दरअसल, गहलोत सरकार के राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र डॉ भूपेंद्र बिश्नोई को सांचोर में लक्ष्मण देवासी की हत्या करने वाले गैंगस्टर और शार्प शूटर विष्णु खुडाला ने 14 अगस्त को कॉल करके धमकाते हुए कहा था "हम तुम्हारा, तुम्हारे भाई, और तुम्हारे बाप का भी वही हाल करेंगे जो हमने लक्ष्मण देवासी का किया था. चुपचाप घर बैठे रहो हमारे आदमी अभी भी वहीं घूम रहे हैं."


मुख्य आरोपी विष्णु खुडाला अभी भी फरार
कॉल पर इस तरह की धमकी मिलने के बाद 20 अगस्त को डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई ने सांचोर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में सांचोर जिला पुलिस ने भजनलाल बिश्नोई को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने 23 अगस्त से 25 अगस्त तक उसे डिमांड पर लिया गया था. उसके बाद दूसरी बार 25 अगस्त से 27 अगस्त की डिमांड पर लिया गया है, लेकिन  इस मामले में धमकी देने वाला मुख्य आरोपी विष्णु खुडाला अभी भी फरार है. वो पुलिस के हाथ नहीं लगा है. ना ही पुलिस को उसका कोई सुराग मिला है.


विष्णु खोडाला ने डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई को धमकाया
वहीं पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी भजनलाल बिश्नोई ने बताया कि विष्णु खुडाला के कहने पर उसने एक महिला के फोन नंबर से व्हाट्सएप ऐप के लिए ओटीपी लेकर दिया था. इसके बाद इसी नंबर से विष्णु खोडाला ने डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई को धमकाया था. मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई ने एबीपी न्यूज से बताया कि धमकी देने वाले आरोपी के तीन से चार बार कॉल आए थे.


उनको ठाकराराम के परिवार के पक्ष में नहीं बोलने को कहा गया. डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई ने बताया कि धमकी देने वाले ने उनसे कहा कि अगर उन्होंने उनका नाम लिया तो मुझे और मेरे पिता को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा. उसी रात को छोटे वाले भाई के फोन पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया. हालांकि भाई ने फोन नहीं उठाया था. 


उन्होंने बताया कि लगातार फोन आने के बाद पिता ने कहा कि एफआईआर दर्ज करवा देते हैं. डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा कि  सांचौर में एकदम माहौल शांत था और उन लोगों ने दिनदहाड़े हत्या करके माहौल खराब कर दिया है. अब हमें कह रहे हैं. घर के अंदर बैठ जाओ, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.


Udaipur News: अब भी लोगों पर छाई गदर-2 खुमारी, उदयपुर में ट्रैक्टर लेकर फिल्म देखने पहुंचे युवक