Rajasthan: राजस्थान सरकार के मंत्री के बेटे का अजब गजब वीडियो वायरल, सिस्टम पर खड़े हो रहे सवाल
Rajasthan Viral Video: कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित जूली सरकारी पुलिस गार्ड के साथ रौब और टशन में नजर आ रहे हैं.
Rajasthan Minister Son Viral Video: कहते है 'सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का...' यही कहावत चरितार्थ हो रही है राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों पर. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली का टशन दिखाते का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित जूली सरकारी पुलिस गार्ड के साथ रौब और पूरे टशन में नजर आ रहे हैं.
मंत्री जूली के बेटे रोहित का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों में एक ही चर्चा थी कि 'सइयां भये कोतवाल फिर डर काहे का'. पिता मंत्री हैं तो कोई क्या बिगड़ सकता है? लोगों का कहना है कि वैसे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को पूरी छूट दे रखी है. मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए राजस्थान में विधायकों के द्वारा मनमानी की पहले भी कई खबरे आई हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. होती भी कैसे मुख्यमंत्री को तो अपनी कुर्सी बचानी है. विधायकों द्वारा गरीब किसान की जमीनों पर कब्जा, उनके खसरा नंबर चेंज कर मौके की जमीनों को हथियाना जैसे कई आरोप लगे हैं लेकिन इसकी कोई जांच नहीं हुई.
सीएम गहलोत पर साधा जा रहा निशाना
विपक्षी पार्टियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों और मंत्रियों को मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है. मंत्रियों को मिली सुरक्षा का उपयोग मंत्री के परिवार वाले अपना टशन दिखाने की लिए कर रहे हैं. अब राजस्थान की पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं कि मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली का सुरक्षाकर्मियों के साथ वीडियो शूट कर पूरे टशन का वीडियो वायरल किया है.
टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली के टशन का वीडियो वायरल होने पर जब मंत्री से इस बारे में पूछने की कोशिश की गई और मंत्री को कॉल किया तो मंत्री टीकाराम जूली ने कॉल रिसीव नहीं किया.