Rajasthan Congress Crisis: राहुल गांधी को (Rahul Gandhi) 'झक्की' बोलने वाले गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के बेटे अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने विपक्षी एकता पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी (PM Modi) का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है. ट्विटर पोस्ट में पीएम मोदी एक तरफ और विपक्षी नेताओं की फोटो दूसरी तरफ है. अनिरुद्ध सिंह ने पीएम मोदी को 'चट्टान' बताने के साथ विपक्षी नेताओं को 'शैतान' कहा है.


गहलोत सरकार में मंत्री के बेटे ने बोला हमला


100 विपक्षी की फेहरिस्त में राहुल गांधी की फोटो सबसे पहले है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के फोन पर विपक्षी एकता को एकजुट करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली में हैं. उन्होंने बुधवार को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बुधवार को मुलाकात की.


मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि काफी देर हम लोगों ने चर्चा की. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने की कोशिश के तहत हम लोग सहमित बनाएंगे. इसके बाद एक साथ मिलकर आगे का काम करेंगे. आज की बैठक में बात तय हो गई है.


विपक्षी नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी


राहुल गांधी ने नीतीश कुमार, ललन सिंह, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेताओं के साथ फोटो ट्विटर पर शेयर कर लिखा, "विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता को ओर आज ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे-भारत के लिए!" मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी के जवाब में पीएम मोदी को चट्टान बताया है.






बता दें कि अनिरुद्ध सिंह की पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी से नजदीकियां देखी गई हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर अनिरुद्ध ने भी जमकर हमला बोला था. अनिरुद्ध प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे को निशाना बना चुके हैं. 
Vande Bharat Express: चुनाव से पहले पीएम मोदी का राजस्थान कांग्रेस पर वार, 5 प्वाइंट्स में समझें वंदे भारत की सियासत