Rajasthan Politics: राजस्थान में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से सियासी हलचल तेज है, वहीं गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने प्रदेश में चल रहे है सियासी घमासान को लेकर राहुल गांधी से सवाल किया है.
दरअसल, केरल में नाव पलटने से हुई 20 से ज्यादा लोगों की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर अनिरुद्ध सिंह ने सवाल किया कि राजस्थान में भ्रष्टाचार पर क्या विचार हैं?
पायलट ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
बता दें कि सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से वसुंधरा राजे के शासन काल में हुए कथित भष्टाचार को लेकर हमलावर हैं. हाल ही में बाड़मेर में उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं और उठाता रहूंगा. वहीं अब अनिरुद्ध सिंह ने भी राहुल गांधी से इसको लेकर सवाल किया है.
पायलट समर्थक माने जाते हैं अनिरुद्ध
आपको बता दें विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह को सचिन पायलट समर्थक माना जाता है. वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी पहले पायलट गुट के नेता माने जाते थे, लेकिन उन्हें गहलोत खेमे का नेता बताया जाता है.
पहले भी बोला हमला
वहीं ये पहला मौका नहीं है जब अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. इससे पहले भी अनिरुद्ध राहुल गांधी को कई बार निशाने पर ले चुके हैं. एक बार तो उन्होंने राहुल गांधी को 'झक्की' तक बता दिया था.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: बजट-योजनाएं छोड़ मानेसर की चर्चा क्यों कर रहे सीएम गहलोत? सियासी हलचल तेज