'कई राज्यपाल हस्तक्षेप और राजनीति कर रहे हैं', पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर अशोक गहलोत का तंज
Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कई राज्यों में राज्यपाल हस्तक्षेप और राजनीति करते हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पश्चिम बंगाल में राज्यपाल व मुख्यमंत्री बीच जारी 'गतिरोध' पर टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को कहा कि कई राज्यों में राज्यपाल हस्तक्षेप और राजनीति करते हैं.
इसके अलावा गहलोत ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की सफलता से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बौखला गई है और उनकी यात्रा को लेकर तमाम तरह के झूठ फैला रही है.
गहलोत ने दिल्ली रवाना होने से पहले यहां मीडिया द्वारा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एक बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, “वहां के राज्यपाल के साथ-साथ कई जगहों (राज्यों) के राज्यपाल हस्तक्षेप और राजनीति करते हैं. मैं पहली बार देख रहा हूं पूरे देश में कई राज्यों में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच टकराव सामने आ रहा है. यह ठीक नहीं है.”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने गुरुवार को कहा था कि आरजी कर अस्पताल मामले पर गतिरोध को लेकर लोगों के गुस्से को देखते हुए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोई भी सार्वजनिक मंच साझा नहीं करेंगे.
आरजी कर मामले से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि बंगाल की घटना गंभीर थी और वहां की पुलिस भी ढंग से मामले को संभाल नहीं पाई. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को सफल बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी इससे बौखला गई है.
कांग्रेस नेता गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा कि बीजेपी द्वारा 15-20 साल तक बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी अब देश की आशा एवं अपेक्षा का केन्द्र बिन्दु बन गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी इतनी हताश और आक्रामक हो गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के नेता खुलेआम राहुल गांधी की हत्या की बातें कर रहे हैं.
गहलोत ने लिखा कि ऐसे बयानों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुप्पी हैरान करने वाली है और यह दिखाता है कि अपनी सत्ता कायम रखने के लिए बीजेपी किस हद तक जा सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की सफलता से बीजेपी पूरी तरह बौखला गई है और इस यात्रा को लेकर देशभर में अफवाह फैला रही है.’’
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान बदलने एवं आरक्षण खत्म करने के इरादे जाहिर करने वाली बीजेपी को जनता ने अच्छा सबक सिखाया, इसके बावजूद बीजेपी आरक्षण पर झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है.
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी है और आवश्यकता के अनुरूप इसकी सीमा भी बढ़ानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने लिखा कि राहुल गांधी देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसे वो अंजाम तक लेकर जाएंगे और आरक्षण से खिलवाड़ करने के बीजेपी के इरादे को कभी पूरा नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें: Watch: राजस्थान के सवाई माधोपुर में अचानक टूटी पुलिया, नाले में गिरी स्कूल बस