अशोक गहलोत का बड़ा दावा, 'राजस्थान के रिजल्ट तो अच्छे आएंगे ही, देश में...'
Ashok Gehlot News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी भाषा को लोगों ने लाइक नहीं किया है. इस चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई अहम मुद्दा है.
Ashok Gehlot On Congress Seats: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने सोमवार (27 मई) को कहा, ''4 जून को राजस्थान में तो परिणाम अच्छे आएंगे ही, स्पष्ट बहुमत अगर आ जाए तो आश्चर्य नहीं होगा.''
गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने ऐसा घेरा है कि वो उस घेरे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. दुनिया इस चुनाव को देख रहा है. अमेरिका और जर्मनी ने बोला कि आपने दो सीएम को जेल मे डाल दिया है. यूएन ने कांग्रेस की अकाउंट फ्रीज की उस पर बोला.
पीएम मोदी की भाषा ठीक नहीं- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, ''इस चुनाव में पीएम की भाषा को लोगों ने लाइक नहीं किया है. पीएम पद की एक गरिमा होती है और फिर कहते हैं कि मैं हिंदू-मुसलिम राजनीति नहीं करता.''
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी, मंहगाई और किसान हैं. इन मुद्दों को पीएम डायवर्ट कर रहे हैं. गहोलत ने अपनी पार्टी के नेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि आप पार्टी के लिए संपत्ति बनिए, ना कि उसपर भार बन जाइए.
मेनिफेस्टो विवाद का जिक्र
अशोक गहलोत ने कहा, ''पीएम मोदी अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो भूलकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो का पोस्टमार्टम कर रहे हैं, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो से घबराने के बाद इन लोगों की भाषण शैली बदल गई.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी कहने लग गई कि यह मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग का है. आखिर यह सब क्या हो रहा है. ये लोग अपना एजेंडा नहीं बना पा रहे हैं. इन लोगों के पास चुनाव प्रचार के लिए कोई मुद्दा नहीं है. सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी का नाम लेकर प्रचार कर रहे हैं, जिससे कुछ खास होने वाला नहीं है.''
राजस्थान में हीटवेव का कहर जारी, अजमेर में मजदूर की मौत, निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त