Jharkhand Howrah-Mumbai Train Accident: झारखंड ट्रेन हादसे पर सियासत शुरू हो चुकी है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में कभी भी इस तरह लगातार रेल हादसे नहीं हुए. अशोक गहलोत ने बताया कि देश पिछले 13 दिनों में 7 रेल हादसे देख चुका है. उन्होंने केंद्र सरकार से रेल हादसों की जांच कराने की मांग की.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को जांच पूरी कर रेल हादसों की पुनरावृत्ति रोकना सुनिश्चित करना चाहिए. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "झारखंड के जमशेदपुर में आज मुंबई-हावड़ा मेल के डिरेल होकर मालगाड़ी से टकराने की घटना चिंताजनक है. इस घटना में 2 यात्रियों की मृत्यु और 20 यात्रियों के घायल होने का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा को शांति एवं घायलों को स्वास्थ्यलाभ देने की प्रार्थना करता हूं."






लगातार क्यों हो रहे रेल हादसे?


इसी के साथ उन्होंने लगातार हो रहे रेल हादसों पर सवाल उठाये. अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व में कभी भी इस तरह के लगातार रेल हादसे नहीं हुए. केंद्र सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने जांच पूरी कर हादसों की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की. 


विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर


जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 18 बोगियां पटरी से उतरकर खड़ी मालगाड़ी से टकराईं. हादसे में दो यात्रियों की मौत और 20 अन्य घायल हो गये. रेल दुर्घटना के बाद विपक्ष बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. 


राजस्थान में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एनुअल कैलेंडर जारी, 213 दिन ही होगी क्लास, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी?