जोधपुर के अस्पताल में नाबालिग से हैवानियत! अशोक गहलोत बोले- 'BJP के कुशासन ने...'
Jodhpur Hospital Rape Case: अशोक गहलोत का कहना है कि जोधपुर में न तो जनप्रतिनिधियों को और न ही पुलिस को कानून व्यवस्था की ओर कोई ध्यान है. बीजेपी के कुशासन ने जोधपुर को बदहाल कर दिया है.
Ashok Gehlot on Jodhpur Rape Case: राजस्थान के जोधपुर में बच्चियों से दरिंदगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. 20 दिनों के अंदर जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से बच्चियों से रेप और गैंगरेप के कई केस दर्ज किए गए हैं. हाल ही में जोधपुर के सरकारी अस्पताल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. घर से नाराज होकर निकली एक 14 साल की बच्ची से अस्पताल में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
इस मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर नाराजगी जताई और बीजेपी की सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने पोस्ट में लिखा, "जोधपुर के महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप की घटना राजस्थान में बनते जा रहे जंगलराज के हालातों का एक और उदाहरण है."
जोधपुर के महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में नाबालिग बालिका से गैंगरेप की घटना राजस्थान में बनते जा रहे जंगलराज के हालातों का एक और उदाहरण है। ऐसा लगता है कि जोधपुर में जनप्रतिनिधियों और पुलिस दोनों का ही कानून व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है जिससे अपराधियों को हौसले दिनोंदिन…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 27, 2024
अशोक गहलोत ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुआ आगे लिखा, "ऐसा लगता है कि जोधपुर में जनप्रतिनिधियों और पुलिस दोनों का ही कानून व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है, जिससे अपराधियों को हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. हमारे शांतिप्रिय एवं अपराधमुक्त जोधपुर को भाजपा के कुशासन ने बदहाल कर दिया है."
घरवालों से नाराज होकर घर से निकली थी बच्ची
पीड़िता के परिजनों ने बताय था कि बच्ची को घर में डांट दिया गया था, जिससे वो नाराज होकर बाहर चली गई थी. बहुत देर तक जब वो वापस नहीं आई तो घर वालों ने पुलिस में शिकायत की. बीती रविवार रात बच्ची को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में सफाई करने वाले दो कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उसे कैंपस के सुनसान इलाके में ले गए. वहां पर बच्ची से गैंगरेप किया गया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में किसानों का प्रदर्शन, कंगना रनौत का जलाया पुतला, सांसद पद से बर्खास्त करने की मांग