Rajasthan News: 'लोकसभा चुनाव में कुछ चौंकाने वाला होगा...', इंडिया गठबंधन की मेगा रैली से पहले अशोक गहलोत बड़ा बयान
Ashok Gehlot News: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत 'इंडिया गठबंधन' की रैली में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. उनका कहना है कि ''यह रैली एक शुरुआत है और नतीजे चौंकाने वाले हैं.
Ashok Gehlot On Electoral Bonds: कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष का 'इंडिया गठबंधन' रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में 7 बजे एक मेगा रैली आयोजित करने के लिए तैयार है. इस बैठक में भाग लेने वालों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य विपक्ष के टॉप नेता जैसे शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव शामिल होंगे.
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत 'इंडिया गठबंधन' की रैली में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. उनका कहना है कि ''यह रैली एक शुरुआत है और नतीजे चौंकाने वाले होंगे. इस बार संसद चुनाव के नतीजे हैरान कर देंगे. सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द ही तय किया जाएगा.'' इसके साथ ही इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड एक बहुत बड़ा घोटाला है, इससे पूरा देश हिल गया है.
#WATCH | Maharashtra: Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot arrives in Mumbai to attend INDIA alliance rally
— ANI (@ANI) March 17, 2024
He says, " This rally is a start and the results are going to be shocking...this time, the results of the Parliament elections will be… pic.twitter.com/8ba9rvPt8F
बैठक में लोकसभा चुनाव में बिगुल फूंका जाएगा
राहुल गांधी की आज की बैठक में भारत अघाड़ी की एकता दिखेगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा. इस महाबैठक से पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बिहार विधानसभा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव,
उत्तर प्रदेश विधानसभा विपक्ष के नेता अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला, वरिष्ठ नेता कल्पना सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी) आप नेता सौरभ भारद्वाज, दीपांकर भट्टाचार्य सहित 15 भारत अघाड़ी में 40 से ज्यादा प्रमुख पार्टी नेता हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भारत अघाड़ी की पहली बैठक मुंबई में हो रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2024: इस दिन जारी होगी राजस्थान की फाइनल वोटर लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम