Ashok Gehlot on Maharashtra Election 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने अपने राज्य की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है और जीतेगी भी. इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया है. 


राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से भी मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस के प्रति माहौल अच्छा है, सब मिलकर कैंपेन कर रहे हैं. झारखंड का जिक्र करते हुए भी अशोक गहलोत ने कहा कि जीत कांग्रेस की होगी. इसी के साथ उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं. 






कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
दरअसल, बीते मंगलार (29 अक्टूबर) अशोक गहलोत जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत का स्वागत किया. यहां जोधपुर सहित आस-पास की सभी विधानसभा से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत में पहुंचे थे. गहलोत के एयरपोर्ट आने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी थी. 


अशोक गहलोत के इस बयान से चढ़ा सियासी पारा
दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे अशोक गहलोत ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई. दौसा में अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर से लेकर दिल्ली तक यह चर्चा है कि दौसा की सीट पर बीजेपी-कांग्रेस की मैच फिक्सिंग है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर बात है. दौसा के सांसद मुरारीलाल मीणा ने टिकट दिलवा दी है, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार को मेहनत कर के जिताना है. बता दें, दौसा सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई पर समाज और वन्य जीव प्रेमियों को पूरा भरोसा, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी