Rajasthan Congress News: दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर करीब चार घंटे चली बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई. वहीं इस मीटिंग के बाद गहलोत और पायलट मीडिया के सामने आए तो लेकिन किसी तरह का बयान नहीं दिया. वहीं आज उस बैठक के बाद सीएम गहलोत मीडिया से मुखातिब हुए. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा. 


'सब मिलकर चलेंगे तो सरकार बनेगी'
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा, "मुझे विश्वास है हाईकमान के साथ बैठना, बात करना उसके बाद सहयोग क्यों नहीं करेंगे. विश्वास करना चाहिए. विश्वास देकर ही विश्वास जीता जाता है. हाईकमान ने भरोसा हम पर किया है हम आगे करेंगे. सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी ही बनेगी. पार्टी में वफादारी से रहे हैं आगे भी रहेंगे."


'धैर्य रखने वालों को मौका मिलेगा'
सोनिया गांधी के अधिवेशन में दिए गए बयान का हवाला देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि जो धैर्य रखता है उसको कभी न कभी मौका जरूर मिलता है. उन्होंने कहा मैं सभी को कहता हूं की धैर्य रखो पार्टी आपको जरूर मौका देगी. पायलट का बिना नाम लिए मु्ख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पार्टी ने उन्हें पहले भी मौके दिए हैं और आगे भी देगी. 


'बिना नाम लिए दी हिदायत'
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना सचिन पायलट का नाम लिए उन्हें धैर्य रखने की नसीहत दे डाली. साथ ही ये भी बता दिया कि पहले सचिन पायलट को पार्टी ने पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम का पद दिया था. इसके अलावा सीएम ने उन्हें पार्टी से वफादारी की सीख दे दी. हालांकि उन्होंने इस पूरी बातचीत में कहीं पर भी सचिन पायलट का नाम नहीं लिया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: चुनाव से पहले बजट के वादे पूरे करने में जुटी सीएम गहलोत सरकार, 23 लाख किसानों मिलेंगे मुफ्त बीज