Ashok Gehlot On Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग की है. 


अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा,''बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हो रही लक्षित हिंसा बेहद निंदनीय है. वहां की सेना और नई कार्यकारी सरकार को अविलंब इस हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए साथ ही भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी वहां हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास करने चाहिए''.






अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा,''यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुखदायी है क्योंकि जब 1971 में हमारी महान नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजादी दिलवाई तब तरुण शांति सेना के माध्यम से मुझे भी भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में आए शरणार्थियों के शिविरों में सेवा करने का अवसर मिला था.  उस देश में सत्ता परिवर्तन के नाम पर शुरू हुए राजनीतिक बदलाव को धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में बदलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है''.


राजस्थान में रैली निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन


बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार और हिंसा के खिलाफ बुधवार को राजस्थान के कई शहरों में सर्व हिंदू समाज की ओर से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सर्व हिंदू समाज ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया था, जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला. प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कुछ इलाकों में दोपहर तक बाजार बंद रखे गए.


बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर भड़की हिंसा के बीच देश की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और केंद्र सरकार की अनुमति के साथ वह भारत आ गईं. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं. इसका देशभर में विरोध किया जा रहा है और इसे रोकने के लिए भारत सरकार से प्रयास करने की अपील की जा रही है.  


ये भी पढ़ें: Chhindwara: गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल गया था युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट