(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashok Gehlot Information: कभी जादूगरी करते थे सीएम अशोक गहलोत, यहां जानिए- एजुकेशन, करियर, फैमिली, कमाई के बारे में सब कुछ
Rajasthan CM Ashok Gehlot: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कल पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह तीन बार भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और तीन बार राजस्थान के मुखिया का पद भी धारण किया.
Ashok Gehlot Information: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) आज कल कई वजहों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने 23 फरवरी को विधानसभा में वित्तमंत्री (Finance Minister) के रूप में राज्य का 2022-23 का बजट (Rajasthan budget 2022) पेश किया. सीएम अशोक गहलोत के इस बजट में, बंद हो चुकी सभी सरकारी कर्मचारियों के पेंशन को बहाल करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद दूसरे राज्यों के सरकारी कर्मचारी भी वहां की राज्य सरकारों की तरफ, उम्मीद भरी निगाह से देखने लगे है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) और राजस्थान की हालिया राजनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बगैर अधूरी है.
पिता के साथ करते थे जादूगरी
- अशोक गहलोत का जन्म लक्ष्मण सिंह गहलोत के यहां 3 मई 1951 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता पेशे से एक जादूगर थे, जो देश में घूम-घूम कर स्टेज पर जादूगरी करते थे.
- अशोक गहलोत भी अपने पिता के साथ, कभीकभार स्टेज पर जादूगरी करते थे, जादू के कला जानने के कारण ही अशोक गहलोत को "गिलीबिली" भी कहा जाता था.
एजुकेशन
- जीवन की 70 बहारें देख चुके, सीएम गहलोत ने विज्ञान और कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की, जबकि अर्थशास्त्र से मास्टर्स किया. 27 नवम्बर 1977 में सुनीता गहलोत से उन्होंने शादी की, गहलोत के एक बेटा वैभव गहलोत और एक बेटी सोनिया गहलोत हैं.
फैमिली
- उनकी पत्नी सुनीता गहलोत एक कुशल गृहणी हैं. वह राजनीति से दूर रह कर घरेलू कामकाज देखती हैं.
- सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी राजनीति में सक्रिय हैं, साथ ही वह सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज नाम की कंपनी चलाते हैं. इसके अलावा वह वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
- सीएम गहलोत की बेटी सोनिया गहलोत राजनीतिक उठा पटक से अपने आप को दूर रखती हैं. उनकी शादी मुंबई के बिजनेसमैन गौतम अनखड़ से हुई है.
- वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह एक एनजीओ भी चलाती हैं. वैभव गहलोत और हिमांशी की एक बेटी भी है, जिसका नाम कास्वनी है.
फैमिली मेंबर के साथ सीएम अशोक गहलोत
पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय लड़ा छात्र संघ का चुनाव
- राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद धारण करने वाले सीएम अशोक गहलोत ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही कर दी थी, उन्होंने अर्थशास्त्र से एमए. की पढ़ाई के दौरान कांग्रेस की छात्र संघ इकाई एनएसयूआई ज्वाइन कर ली.
- इसी दौरान गहलोत ने विश्विद्यालय से छात्र संघ के चुनाव में महासचिव के पद के लिए चुनाब लड़े, पर वह चुनाव हार गए. 7वीं लोकसभा (1980-84) के लिए हुए चुनावों में, जोधपुर संसदीय सीट से चुनाव जीत कर वह साल 1980 में पहली बार लोकसभा पहुंचे.
- वह दोबारा इसी सीट से 8वीं लोकसभा (1984-1989), 10वीं लोकसभा (1991-96), 11वीं लोकसभा (1996-98) और 12वीं लोकसभा (1998-1999) में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर लोकसभा में जोधपुर का प्रतिनिधित्व किया.
- अशोक गहलोत देश के तीन प्रमुख प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री रहे. वह पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में 2 सितम्बर 1982 से 7 फरवरी 1984 तक पर्यटन और नागरिक उड्डयन उपमंत्री रहे.
- दोबारा 7 फरवरी 1984 से 31 दिसम्बर 1984 के बीच दो बार खेल उपमंत्री के पद पर कार्य किया. इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पी.वी.नरसिम्हा के मंत्रिमंडल में भी केंद्रीय मंत्री की भूमिका में काम किया.
- केंद्रीय मंत्रीमंडल में वह केन्द्रीय पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री के पद पर कार्य किया. वह जून 1989 से नवम्बर 1989 के बीच राजस्थान सरकार में गृह और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में मंत्री रहे.
तीन बार बने राजस्थान के मुख्यमंत्री
- अशोक गहलोत ने पहली बार 1 दिसंबर 1998 से 8 दिसंबर 2003 राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद वह 13 दिसंबर 2008 से 13 दिसंबर 2013 तक दूसरी बार, जबकि 17 दिसंबर 2018 को उन्होंने तीसरी बार सीएम का पद धारण किया. मुख्यमंत्री के अपने तीसरे कार्यकाल में वह कई मुद्दों को लेकर एक्टिव मोड में है. हालिया 23 फरवरी को पेश किये गए राज्य बजट में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के फैसला किया है, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है.
अशोक गहलोत की कुल कमाई
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुल सपंत्ति की बात की जाए, तो 2018 में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल 6 करोड़ 53 लाख 70 हजार 312 रुपये की संपत्ति है.
- इनके पास 1 करोड़ 44 हजार 69 हजार 362 रुपये की चल संपत्ति और 5 करोड़ 9 लाख 950 रुपये की अचल संपत्ति है. सीएम गहलोत आयकर विभाग को सालाना 18 लाख 56 हजार 828 रुपये का टैक्स भरते हैं. राज्य के तीन बार सीएम बनने के बाद भी गहलोत के पास कोई बड़ी गाड़ी नहीं है.
अशोक गहलोत के सोशल मीडिया अकाउंट्स
- सोशल मीडिया के इस दौर में, सभी राजनेताओं की सीएम अशोक गहलोत भी जनसंदेश के लिए प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स एक्टिव रहते हैं. जहां वह राज्य सरकार की नीतियों, सरकारी योजनाओं, मीटिंग और विपक्ष की आलोचनों के जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते रहे हैं.
सीएम अशोक गहलोत के इन प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स पर है अकाउंटस
- ट्विटर हैंडल आईडी- https://twitter.com/ashokgehlot51
- फेसबुक पेज आईडी- https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan
- इसके अलावा यूट्यूब पर भी https://www.youtube.com/user/GehlotAshok/featured नाम से आईडी है. जिस पर 93.2 हजार सब्सक्राइबर हैं और प्रदेश के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के अलावा कई प्रमुख योजनाओं और समस्यों को से संबंधित 1634 वीडियो डाली गई हैं.
- सीएम अशोक गहलोत के नाम से एक निजी ऑफिसियल वेबसाइट भी संचालित की जाती है. अशोक गहलोत नाम के इस वेबसाइट पर http://ashokgehlot.in/Home.aspx पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर उनके राजनीतिक जीवन के सभी उपलब्धियों का जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Politics: गहलोत सरकार ने कराया भागवत कथा का आयोजन, बीजेपी का निशाना- ये सिर्फ दिखावा
महादेव के कंधे से देख सकेंगे अरावली की पहाड़ियां, यहां बनकर तैयार हुई विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा