Rajasthan News: राजस्थान के मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को 4 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आज रोड शो होगा. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21 अप्रैल को बांसवाड़ा ने सभा करेंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी की बात करें तो यहां अब तक सिर्फ पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ही दौरे तय हुए हैं और वह भी 20 अप्रैल यानी कल आने वाले हैं. इससे कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.


दो-तीन दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने यह सूचना दी थी कि 21 और 22 अप्रैल को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का उदयपुर में दौरा होगा. यहां सभाएं आयोजित की जाएंगी. लेकिन अब सिर्फ अशोक गहलोत का तय हुआ है. उदयपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतह सिंह से बात की तो उन्होंने भी यहीं कहा. वह कहते हैं कि अशोक गहलोत 20 को उदयपुर आएंगे. इसके अलावा अभी केंद्रीय नेतृत्व से कौन आएगा, सूचना नहीं आई है.

 


गहलोत के दौरे के बाद तय होंगे कार्यक्रम
अशोक गहलोत के दौरे के बाद तय हो सकता है. पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि समय कम बचा है. ऐसे में अभी प्रचार किया जा रहा है. बड़ी सभा की कोई तैयारी नहीं. अशोक गहलोत चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में वल्लभनगर में सभा करेंगे और उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा के समर्थन ने उदयपुर में सभा करेंगे. एक दिन में दो सभाएं होंगी.


उलझा है बांसवाड़ा सीट पर समीकरण
इधर, चर्चाएं हो रही हैं कि वागड़ यानी बांसवाड़ा लोकसभा सीट में कांग्रेस के लिए परिस्थितियां असामान्य हैं क्योंकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी तो मैदान में हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी भारत आदिवासी पार्टी का समर्थन कर रही है. कांग्रेस नेता पार्टी सिंबल के प्रत्याशी के खिलाफ वोट की अपील कर रही है, यानी भारत आदिवासी को वोट देने को कह रही है. ऐसे में यहां केंद्रीय नेतृत्व आएगा तो भी उसके लिए यह स्थिति सामने आएगी. वहीं मेवाड़ में चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद तीनों लोकसभा सीट पर विधानसभा चुनाव के निर्णय के आधार पर बीजेपी मजबूत दिखाई दे रही है. पार्टी में कोई भी विवाद सामने नहीं आया. ऐसे में यहां कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की सभा जरूरी है.