Delhi News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बुरी तरह से डरी हुई है. उनका संसद से निष्कासन ऐसे ही नहीं हुआ है. यह तो पहले से तय था.


डरी हुई है बीजेपी


अशोक गहलोत ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को निष्कासित किया गया है. भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी के बाद ही ये तय कर लिया गया था कि कैसे इनको सदन से निष्कासित करना है. बीजेपी इसी पर काम कर रही थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बुरी तरह से डरी हुई है. इसी कारण यह षडयंत्र रचा गया. बाकी सारी बातें तो बहाना है.


मानहानि के मुकदमे को वापस क्यों लिया?


अशोक गहलोत ने कहा कि चार साल पहले के मानहानि के केस को आपने खुद ही स्टे करवा दिया, ये क्या है. यह बताता है कि बीजेपी कैसे षडयंत्र रच सकती है. उन्होंने कहा कि हम तो केस लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उसे वापस ले लिया. यह भी एक सोची समझी राजनीति का हिस्सा है.


अशोक गहलोत ने क्या कहा जानें


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, नॉन वायलेंस और अमीरी—गरीबी के बीच बढ़ रही खाई के जो मुद्दे उठाए थे, उससे केन्द्र सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी. केंद्र सरकार के काम पर सवाल खड़े हो रहे थे. बीजेपी इससे खासी परेशान थी. इसी कारण यह षडयंत्र रचा गया.


कोर्ट के फैसले को बताया बहाना


राहुल गांधी के मुद्दों का देशभर में अच्छा समर्थन मिला तो केन्द्र सरकार ने सदन से निष्कासन का षड़यंत्र रच दिया. कोर्ट का फैसला तो सिर्फ एक बहाना है. राहुल गांधी को संसद से निष्कासित करने का षड़यंत्र पहले ही रच लिया गया था. पूरा देश केन्द्र की बीजेपी सरकार के षड़यंत्र को देख रहा है. चुनाव में जनता उसे अपना फैसला सुनाएगी.


यह भी पढ़ें : Amritpal Singh Arrested: जहां बनाया गया था 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख, उसी गांव से गिरफ्तार हुआ अमृतपाल सिंह