जयपुर: राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर आई है.जल्द ही अशोक गहलोत सरकार अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium School Rajasthan) के लिए 10 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है.सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को इस भर्ती की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए हैं.इसको लेकर सरकार पूरी तैयारी में है.पिछले कई दिनों से अशोक गहलोत सरकार पर विपक्ष और कई छात्र संगठन रोजगार न देने का आरोप लगा रहे हैं.वहीं जब 'भारत जोड़ो यात्रा' अलवर से हरियाणा जा रही थी तो राहुल गांधी ने सुझाव दिया था कि अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों की संख्या और होनी चाहिए.स्कूलों की संख्या बढ़ाने की राहुल गांधी की सलाह को अब सरकार पूरा करने जा रही है.


क्या आदेश दिया है सरकार ने


सरकार द्वारा निदेशालय को इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि इस भर्ती में शैक्षिक,प्रशैक्षणिक योग्यताओं और आरक्षण के प्रावधानों की पालना के साथ इस भर्ती की विज्ञप्ति निदेशालय स्तर पर ही तैयार करना है. और कहा गया है कि भर्ती की प्रक्रिया जल्दी प्रारंभ की जाए. बड़ी बात ये है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए शिक्षकों की ये भर्ती संविदा पर की जाएगी. इसमें लेवल-1 के 7140 शिक्षक, लेवल-2 गणित के 1430 और लेवल-2 विज्ञान के 1430 पदों पर भर्ती होगी. इन शिक्षकों की भर्ती राज्य सरकार की ओर से हाल ही बनाए गए राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के अंतर्गत होगी.


कितने हजार स्कूल खोलने का टारगेट


राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार 2000 अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल खोलने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य में कुल 1300 महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी मीडियम) विद्यालय खोले जा चुके हैं. सरकार का तर्क है कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी इन अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़कर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही थी. यह सब राहुल के सुझाव का असर बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Makar Sankranti 2023: राजस्थान सरकार ने बनाई पतंगबाजी की नई गाइडलाइन, जाने कब से कब तक रहेगी रोक