Ashok Gehlot on Chhattisgarh ED Raid: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी उनके समकक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए जन्मदिन का गिफ्ट थी. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य में इलेक्शन होने वाले हैं, वहां ईडी की रेड होती रहेगी. छत्तीसगढ़ में भी चुनाव आ रहे हैं. आज भूपेश बघेल का जन्मदिन है, इसलिए ईडी ने उन्हें गिफ्ट दिया है. 


जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के एडवाइजर विनोद वर्मा और एक ओएसडी के घर और कार्यालय पर ईडी ने रेड डाली. वहीं, दुर्ग के एक कारोबारी के यहां भी छापेमारी के लिए ईडी की एक टीम पहुंची. यह तलाशी किसलिए ली जा रही थी, अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है. ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाला, शराब घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन फंड में अनियमितता और एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन से संबंधित कई मामलों की जांच कर रही है. 


सीएम बघेल ने पीएम मोदी को बोला थैंकयू
23 अगस्त को भूपेश बघेल का जन्मदिन है और इसी दिन राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के यहां ईडी की छापेमारी को सीएम बघेल ने खुद ही बर्थडे गिफ्ट करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया.


जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार तड़के विनोद वर्मा के रायपुर स्थित निवास स्थान पर और सीएम के ओएसडी के भिलाई वाले घर पर रेड डाली. वहीं, जिस कारोबारी के यहां छापा पड़ा है वो भी सीएम बघेल का करीबी बताया जा रहा है. हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि किस मामले में ये छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.


राजस्थान में सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत मेडिकल कॉलेजों से संबंधित कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ रेड मामले में बीजेपी को घेरा. सीएम गहलोत ने मेडिकल कॉलेजों के लिए 887 करोड़ की लागत के 32 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसके अलावा, 379 करोड़ के अन्य कार्यों का उद्घाटन भी किया. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: आने वाली छुट्टियों में जैसलमेर की ट्रिप हो जाएगी और भी आसान, इन शहरों से शुरू होने वाली है डायरेक्ट फ्लाइट