Ashok Gehlot in Bhilwara: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ समय पहले एक बयान में कहा था कि वो मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं लेकिन ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा. इसके बाद से ये सवाल खड़े होने लगे थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत सीएम पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं? इसके बाद उनका एक और बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैं सीएम बनूं या ना बनूं लेकिन हमारा प्रदेश पहले पायदान पर रहे.' अब इसी बयान पर मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अशोक गहलोत ने इस मैसेज को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारियां कर ली हैं. महिला-पुरुष और बच्चों के साथ विद्यार्थियों को ये मैसेज दिया जा रहा है जिसकी शुरुआत भी भीलवाड़ा से शुरू कर दी है. मिशन 2030 उद्योगपति संवाद कार्यक्रम इसका मॉडल बना है. ऐसे कई कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं.
इंडिया और भारत पर सीएम गहलोत की टिप्पणी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंडिया और भारत मामले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से ये (बीजेपी) घबरा गए हैं. इसके चलते भारत-इंडिया का विवाद छेड़ा है. बैठक के दिन अधिवेशन बुलाकर ये क्या करना चाहते हैं ये स्पष्ट नहीं है. सोनिया गांधी ने इनको पत्र लिखकर सवाल किया है.
ईडी-आईटी रेड पर बोले सीएम गहलोत
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जैसे-जैसे राजस्थान में चुनाव करीब आते रहेंगे, ईडी-इनकम टैक्स और सीबीआई की कार्रवाई तेज होती रहेगी. सीएम गहलोत ने माना की हिसाब किताब में छोटी-छोटी गलतियां रह जाती हैं, कितने ही बड़े व्यापारी उद्योगपति हों, कितने ही संस्था या सीए लगा लें, उनके हिसाब किताब में भी उनसे भी गलतियां रह जाती हैं.
'कांग्रेस के पक्ष में है राजस्थान की जनता'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'हम भीलवाड़ा उदयपुर के साथ संभाग की सीटे हारते आए हैं, लेकिन इस बार हम जीतेंगे. मेरा टारगेट 156 का है. जनता का रुख इस बार कांग्रेस की तरफ बन रहा हे. हमारी जो जनकल्याणकारी योजनाएं एक के बाद एक हमने दी हैं, उससे माहौल हमारे पक्ष में बना है.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट