New Parliament Building: राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन न कराने पर रार जारी, BJP के दावे को CM गहलोत ने बताया कुतर्क, कहा- कैसी तुलना...
New Parliament Building Inauguration: बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में संसद भवन की लाइब्रेरी-एनेक्सी का उद्घाटन हुआ था, तब भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया था. इसपर अशोक गहलोत ने निशाना साधा है.
![New Parliament Building: राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन न कराने पर रार जारी, BJP के दावे को CM गहलोत ने बताया कुतर्क, कहा- कैसी तुलना... Ashok Gehlot Reaction on New Parliament Building Inauguration by PM Modi not President Droupadi Murmu New Parliament Building: राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन न कराने पर रार जारी, BJP के दावे को CM गहलोत ने बताया कुतर्क, कहा- कैसी तुलना...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/5fe2b00a276011adf0e9b1ea9d348add1685329429465584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot on New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को नया संसद भवन समर्पित किया. इस बीच विपक्षी दल लगातार इस बात का विरोध करते आए कि नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी को नहीं करना चाहिए था, बल्कि राष्ट्रपति के हाथों करवाना चाहिए था. इस बात को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी पर लगातार हमला बोला और उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इसी बीच बीजेपी नेता भी पलटवार करते नजर आए और संसद भवन की लाइब्रेरी-एनेक्सी का उदाहरण देते हुए बड़ा बयान दे दिया.
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकाल में संसद भवन की लाइब्रेरी और एनेक्सी का उद्घाटन हुआ था, तब भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया था. अब बीजेपी के इस बयान से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खासा नाराज दिख रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, 'बीजेपी के कुछ नेता नए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति महोदया से नहीं करवाने पर कुतर्क कर रहे हैं.'
'संसद भवन की तुलना लाइब्रेरी या एनेक्सी से कैसे?'
अशोक गहलोत का कहना है कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि पूर्व में भी संसद की लाइब्रेरी और एनेक्सी का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया था. उन्हें सोचना चाहिए कि क्या पहले से बने संसद भवन की एक एनेक्सी और लाइब्रेरी के उद्घाटन का कार्य राष्ट्रपति की गरिमा के स्तर का होता है? नए संसद भवन की तुलना एक लाइब्रेरी या एनेक्सी से कैसे की जा सकती है?
संसद भवन के लाइब्रेरी और एनेक्सी का उद्घाटन
साल 1970 में संसद के अंदर एनेक्सी निर्माण को मंजूरी दी गई थी. उस वक्त राष्ट्रपति वीवी गिरी ने इसका शिलान्यास किया था. 5 साल बाद जब एनेक्सी बनकर तैयार हो गया, तो देश में आपातकाल लग गया. इस दौरान साल 1975 में एनेक्सी का उद्घाटन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया. वहीं, 1987 में तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने संसद में लाइब्रेरी बनाने का फैसला किया और इसका शिलान्यास किया. 15 साल बाद इसका उद्घाटन आर नारायणन ने किया.
रेसलर्स प्रोटेस्ट पर भी बोले अशोक गहलोत
गौरतलब है कि बीते दिन भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए बड़ी बयान किया था. उन्होंने पहलवानों के धरने का वीडियो ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में कहीं त्योहार मनाया जा रहा है तो कहीं लाठियों की बौछार हो रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress Crisis: क्या होगा राजस्थान में कांग्रेस के लिए सुलह का फॉर्मूला, सुलझ जाएगी गुत्थी या बढ़ेगी कलह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)