Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार हो गई है. उन्हें बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने बड़े अंतर से हरा दिया है. इस बीच बेटे की हार पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से जानते थे कि यह सीट बहुत कठिन है. 


राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जालोर लोकसभा सीट से अपने बेटे वैभव गहलोत की हार पर कहा कि "वह एक कठिन सीट थी. हम पिछले 20 सालों से उस सीट पर नहीं जीते हैं फिर भी देश के हालात को देखते हुए पार्टी ने हमारा साथ दिया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम मैदान में मजबूती से खड़े रहें, चाहे हम जीतें या हारें."


उन्होंने आगे कहा कि "हम शुरू से जानते थे कि यह सीट बहुत कठिन है. देश, प्रदेश और कांग्रेस के हालात को समझते हुए वैभव गहलोत ने वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया. चुनाव प्रचार बहुत अच्छा रहा. चुनाव में हार-जीत होती रहती है. अगर दिल में सेवा का जज्बा हो तो क्या हार और क्या जीत?"





वैभव गहलोत ने क्या कहा?
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर लुंबाराम चौधरी को 796783 वोट मिले. वैभव गहलोत को 595240 वोट मिले. बीजेपी के लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से विजयी घोषित किए गए. वहीं अपनी हार के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि "भाजपा पिछले 20 सालों से जालोर सीट जीतती आ रही है. कांग्रेस के लिए यह मुश्किल सीट है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ खड़े होने की है. मैं भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई देता हूं..."



ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: नागौर में हुआ 'खेला', हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा किसने मारी बाजी?