कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) के नाम की चर्चा तेज है. उन्होंने खुद भी इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर पार्टी चाहती है तो वे कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) बनने के लिए तैयार हैं. गहलोत कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल हैं, जिनके पास शासन और संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी और मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तक पहुंचे हैं. आइए नजर डालते हैं कांग्रेस संगठन में उनके कामकाज पर.
अशोक गहलोत का राजनीतिक सफर कब शुरू हुआ
अशोक गहलोत ने अपना राजनीतिक सफर 1973 में शुरू किया था. उस साल वो कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उनके संगठनात्मक कौशल को देखते हुए 1979 में जोधपुर शहर कांग्रेस कमेटी का अधय्क्ष बनाया गया था. कांग्रेस ने उनका कद बढ़ाते हुए 1982 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल किया. उन्हें उस साल महासचिव बनाया गया था.
अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद से अध्यक्ष पद तक का सफर तय किया. वो 1985 से 1989, 1994 से 1997 और 1997 से 1999 तक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. वो जनवरी 2004 से 16 जुलाई 2004 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे. इस दौरान वो हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी भी रहे.
कांग्रेस महासचिव कब बनाए गए
उन्हें 17 जुलाई 2004 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया था. वो इस पद पर 18 फरवरी 2009 तक रहे. इस दौरान वो उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कांग्रेस के सभी आनुशांगिक संगठनों और सेवा दल के प्रभारी के दायित्व का निर्वहन किया.
राहुल गांधी ने जब कांग्रेस की कमान संभाली तो उन्होंने अशोक गहलोत को 30 मार्च 2018 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया. उस साल हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने 2017 में गुजरात विधानसभा के चुनाव में 100 सीटें जीती थीं. यह उसका 1990 के बाद से सबसे बढ़िया प्रदर्शन था. उस समय गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत ही थे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: NIA की छापेमारी से राजस्थान के कई शहरों में हड़कंप, 20 लोगों को हिरासत में लिया