Jodhpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे हो चुके हैं, इसको लेकर जयपुर के मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद मंत्री, प्रभारी मंत्रियों, विधायक सहित कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के बीच जाकर विकास कार्यों को उनके सामने रखने का निर्णय लिया गया. सरकार का कहना है कि इसके तहत प्रभारी मंत्री, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं. सरकार बनने से पहले जो मेनीफेस्टो जारी किया गया था साथ ही प्रतिवर्ष होने वाले बजट की घोषणाओं को कितना धरातल पर लेकर आए हैं इसकी जानकारी लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं.
इसी सिलसिले में जोधपुर के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग जोधपुर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी सरकार जोर शोर से विकास कार्य कर रही है. राजस्थान की गहलोत सरकार के नेतृत्व में कार्यकाल के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज सूचना केंद्र जोधपुर के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी व जिला पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम में जोधपुर प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि गत 3 वर्षों के कार्यकाल में राज्य सरकार ने संवेदनशीलता, पारदर्शीता, जवाबदेह व सुशासन के मूल मंत्र को साकार किया है. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में नीतिगत दस्तावेज जन घोषणापत्र के 70 फीसदीी वादों को पूरा कर दिया गया है वहीं पिछले 3 वर्ष के बजट की 87 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर मूर्त रूप भी दिया गया है और विकास की यह गति सतत जारी है. हम जनता के बीच जा रहे हैं और आने वाला समय कांग्रेस का है और 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी हम फिर सरकार बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें :
Jodhpur News: जोधपुर में अस्पताल की पार्किंग से दिनदहाड़े बाइक की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात