Ashok Gehlot on Rahul Gandhi: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर भी तंज कसा.


उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "नामांकन दाखिल हो गया है. हम भारी बहुमत से जीतेंगे. राहुल गांधी जीतेंगे. हम पीएम नरेंद्र मोदी क्या कहते हैं इसकी परवाह नहीं करते हैं.''


राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत?


इससे पहले राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को बधाई दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''भारत जोड़ो के नायक जन न्याय के ध्वजवाहक. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा भारतीय जनमानस के हक की बुलंद आवाज़ राहुल गांधी को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी मनोनीत करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. हमें पूरा भरोसा है कि आप जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस की विजय से सबको न्याय दिलाने के संकल्प को साकार करेंगे''.




राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (3 मई) को यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. राहुल गांधी के नामांकन के दौरान रायबरेली की निवर्तमान सांसद  और मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे.


उत्तर प्रदेश की दो सीटें रायबरेली और अमेठी को राजनीति के लिहाज से काफी हॉट सीट है. ये दोनों सीटें गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती रही है. राहुल गांधी ने अपनी परंपरागत सीट अमेठी को छोड़कर रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर सबको चौंका दिया है. वहीं, अमेठी से  किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारने के बाद साफ हो गया है कि प्रियंका गांधी भी यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी मैदान में मात दी थी. अब यहां कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के सामने इस सीट पर कांग्रेस का खोया हुआ जनाधार वापस पाने की बड़ी चुनौती है.


ये भी पढ़ें:


अशोक गहलोत के जन्मदिन पर सचिन पायलट ने यूं दी बधाई, पूर्व CM ने किया ये रिप्लाई