Rajasthan: CM गहलोत बोले- 'हमारा ध्यान राजस्थान में जनता की भलाई पर, सचिन पायलट की बातों पर नहीं'
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने पुणे में दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत रही है.
Rajasthan News: राजस्थान में जारी सियासी तनातनी के बीच सीएम अशोक गहलोत ने साफ किया कि उनका ध्यान राजस्थान में जनता की भलाई पर है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई कम कैसे हो इस बात पर उनका ध्यान है न कि सचिन पायलट की बातों पर. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. इसके साथ ही उन्होंने दावा कर दिया कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतने जा रही है.
पीएम मोदी और अमित शाह पर किया तंज
महाराष्ट्र के पुणे में अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं तब से नरेंद्र मोदी, अमित शाह चुनाव मोड में ही रहते हैं चाहे फिर वह नगर निगम के चनाव हों या कोई अन्य चुनाव. राज्य में 8 महिने बाद चुनाव होंगे, वे कर्नाटक से अभी आए हैं और अभी से ही चुनाव में लग गए. वह सरकारी कार्यक्रम था और प्रोटोकॉल के तहत वहां गया था. मेरे सामने उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो नहीं कहनी चाहिए थीं."
गहलोत और पायलट की खींचतान पर पीएम मोदी का तंज
इससे पहले राजस्थान के आबूरोड में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएम गहलोत और पायलट के बीच जारी खींचतान पर कटाक्ष करते कहा कि यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों और विधायकों को अपने मुख्यमंत्री पर भी भरोसा नहीं है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति का परिणाम राजस्थान को भी उठाना पड़ रहा है. आप पिछले पांच वर्षों से राजस्थान में राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई का भद्दा रूप देख रहे हैं.’’
Rajasthan Politics: पीएम मोदी और सीएम गहलोत की एक जैसी ड्रेस ने खींचा ध्यान, हर तरफ हो रही ये चर्चा