Kota News: कोटा (Kota) एयरपोर्ट की मांग सालों से की जा रही है, लेकिन हर बार इसमें कोई ना कोई पेच आ ही जाता है. इस बार फिर राज्य सरकार ने गेंद को केन्द्र के पाले में डाल दिया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के लिए कहा कि वह बड़े औहदे पर बैठे हैं, अब उन्हें करना चाहिए. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैंने तीन महीने पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बात की. उन्हें आगें आना चाहिए. उन्होंने कहा हम पूरा साथ देंगे.
सीएम ने कहा, "हमारा काम जमीन देने का था जो हमने दे दी. उन्होंने कहा जो काम 40 साल से नहीं हो रहा था वह हमने किया. जगह स्टेट गवर्नमेंट ने दे दी तो उन्हें अब आगे बढ़ना चाहिए." वहीं चम्बल रिवर फ्रंट घूमने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए क्या वहां पर रोक लगी है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा आज हड़ताल किए जाने के सवाल पर वैट कम करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह राज्य का वित्तीय मामला है. हमसे ज्यादा वेट मध्य प्रदेश में है, जहां बीजेपी की गवर्नमेंट है.
नागरिकों को 25 लाख तक का इलाज दिया- सीएम गहलोत
राष्ट्रपति द्वारा आयुष्मान भव: योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इसमें कुछ नहीं है. हमने राजस्थान के नागरिकों को 25 लाख तक का इलाज दिया है और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस तरह का इलाज पूरे देश भर के लोगों को मिले. हर आदमी को 25 लाख तक का इलाज मिले. ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए. वहीं कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड मामले पर सीएम गहलोत ने कहा कि हमने मीटिंग बुलाई. इस पर कमेटी भी बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी.
उन्होंने कहा कि उसके बाद देखेंगे कि ऐसी स्थिति नहीं बने. इस पर कदम उठाए जाएंगे. हॉस्टल और कॉलेज स्कूलों में क्या माहौल है, इस पर भी हम एक्सपर्ट से बातचीत कर रहे हैं.. सब मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे.