राजस्थान में वोटिंग के बीच अशोक गहलोत ने जीत को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी, बेटे पर क्या कहा?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ जोधपुर में वोटिंग की.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि राजस्थान में डबल डिजीट में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी. राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं.
उन्होंने बेटे वैभव गहलोत को लेकर कहा कि मैंने आशीर्वाद दिया है. वैभव गहलोत जालौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला लुंबाराम चौधरी से है. अशोक गहलोत ने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाले. इसके बाद जीत के निशान दिखाए.
आज लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान किया।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 26, 2024
आप सभी से भी आग्रह है कि देश के जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AUSrnQRFJc
लोकतंत्र बचाने का चुनाव- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, ''यह चुनाव उम्मीदवारों का नहीं रह गया है, ये चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इसे बचाने का चुनाव है.''
पूर्व सीएम ने कहा, ''कांग्रेस के मैनिफेस्टो में गारंटी दी गई है. महिलाओं, किसानों और युवाओं...हर वर्ग के लिए मैनिफेस्टो में गारंटी है. आम जनता तक हमने इसे पहुंचाया है.''
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत @ashokgehlot51 ने abp संवाददाता @ReporterAnkitG से की खास बातचीत @romanaisarkhan @akhileshananddhttps://t.co/smwhXURgtc #LokSabhaElections2024 #Elections2024 #ABPElectionCentre #VotingDay #Rajasthan #AshokGahlot pic.twitter.com/l8QdvLi690
— ABP News (@ABPNews) April 26, 2024
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''दुख होता है कि पीएम मोदी ने मैनिफेस्टो को लेकर ऐसी बातें कही है. हम विकास पर चुनाव लड़ रहे हैं, बेरोजगारी, महंगाई और अर्थव्यवस्था पर चुनाव लड़ रहे हैं, ये लोग मंगलसूत्र पर बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ऐसी बात बोलेंगे, ये लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.''
राजस्थान में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
क्या दुष्यंत सिंह रिकॉर्ड बनाएंगे? abp न्यूज़ के सवाल पर ऐसा था वसुंधरा राजे का रिएक्शन